Life123.com
- Home & Garden
- Relationships
- Celebrations

Writing a Business Plan

While it may be tempting to put off, creating a business plan is an essential part of starting your own business. Plans and proposals should be put in a clear format making it easy for potential investors to understand. Because every company has a different goal and product or service to offer, there are business plan templates readily available to help you get on the right track. Many of these templates can be adapted for any company. In general, a business plan writing guide will recommend that the following sections be incorporated into your plan.
Executive Summary
The executive summary is the first section that business plans open with, but is often the last section to actually be written as it’s the most difficult to write. The executive summary is a summary of the overall plan that highlights the key points and gives the reader an idea of what lies ahead in the document. It should include areas such as the business opportunity, target market, marketing and sales strategy, competition, the summary of the financial plan, staff members and a summary of how the plan will be implemented. This section needs to be extremely clear, concise and engaging as you don’t want the reader to push your hard work aside.
Company Description
The company description follows the executive summary and should cover all the details about the company itself. For example, if you are writing a business plan for an internet café, you would want to include the name of the company, where the café would be located, who the main team members involved are and why, how large the company is, who the target market for the internet cafe is, what type of business structure the café is, such as LLC, sole proprietorship, partnership, or corporation, what the internet café business mission and vision statements are, and what the business’s short-term objectives are.
Services and Products
This is the exciting part of the plan where you get to explain what new and improved services or products you are offering. On top of describing the product or service itself, include in the plan what is currently in the market in this area, what problems there are in this area and how your product is the solution. For example, in a business plan for a food truck, perhaps there are numerous other food trucks in the area, but they are all fast –food style and unhealthy so, you want to introduce fast food that serves only organic and fresh ingredients every day. This is where you can also list your price points and future products or services you anticipate.
Market Analysis
The market analysis section will take time to write and research as a lot of effort and research need to go into it. Here is where you have the opportunity to describe what trends are showing up, what the growth rate in this sector looks like, what the current size of this industry is and who your target audience is. A cleaning business plan, for example, may include how this sector has been growing by 10% every year due to an increase in large businesses being built in the city.
Organization and Management
Marketing and sales are the part of the business plan where you explain how you will attract and retain clients. How are you reaching your target customers and what incentives do you offer that will keep them coming back? For a dry cleaner business plan, perhaps if they refer customers, they will get 10% off their next visit. In addition, you may want to explain what needs to be done in order for the business to be profitable. This is a great way of showing that you are conscious about what clear steps need to be taken to make a business successful.
Financial Projections & Appendix
The financial business plan section can be a tricky one to write as it is based on projections. Usually what is included is the short-term projection, which is a year broken down by month and should include start-up permits, equipment, and licenses that are required. This is followed by a three-year projection broken down by year and many often write a five-year projection, but this does not need to be included in the business plan.
The appendix is the last section and contains all the supporting documents and/or required material. This often includes resumes of those involved in the company, letters of reference, product pictures and credit histories. Keep in mind that your business plan is always in development and should be adjusted regularly as your business grows and changes.
MORE FROM LIFE123.COM

BlogLines.com
Your Guide to Writing a Business Plan

If you’re starting a new business, then you need an effective plan. Not only does this enable you to plan your company, but it also gives potential clients an insight into how your business works. A business plan is also vital if you want to attract investors or secure a loan from the bank. Drafting a business plan is a complex process, but it doesn’t have to be. This guide will ensure you create a definite plan to impress investors and clients.
When creating your business plan, there are some essential elements you must include. The Executive Summary provides a description of your business, and what you hope to achieve. People usually write at least one page, but leave their Executive Summary until last.
You’ll also need to detail what your business offers and define your target audience. This makes it easier for people to see whether your company has a chance of succeeding. The opportunity section is also an excellent way for you to see what competitors offer and how you can create a USP to stand out from the competition.
Appealing to Investors
Every business that wants growth and prosperity must ensure they promote themselves to potential investors. Business plans aren’t just about what the business is, but who is part of it too. Detail your current team members and explain what they bring to the company. Investors want to know they’re making a wise investment.
Your current finances and financial forecast are also essential aspects of your business plan. Look at your products, how much you’re selling them for and what kind of profit margin you expect to gain. It’s also vital you detail your outgoings and look at how various economic situations could affect your finances.
Writing a Winning Executive Summary
There are problems in every market, and a successful business solves that problem. If you can show how you’ll be able to offer solutions in your business plan, you’ll appeal to investors. Choose your target audience based on research and ensure you show your research. There are many ways to conduct market research including defining SOMs, SAMs and TAMs.
TAM stands for Total Available Market and comprises everyone you want your product to reach. Your Segmented Addressable Market (SAM) is a specific portion of the market you’ll target. This is important because it shows you’re able to direct your product at the right people and not just everyone. Your SOM (Share of the Market) is what you feel you’ll gain with your product.
How to Determine Pricing
Pricing your product is one of the most challenging things you’ll have to do. There are many things to consider, such as how much it’s worth and making sure you don’t charge unrealistically. Many new businesses believe undercharging is the best way to go, but doing this can undermine your company’s authority and cause fewer people to be interested in investing.
Market-based pricing involves looking at your competitors and evaluating their prices. Which company has the most customers? How does their pricing match others? These are all vital aspects you should consider. Remember, customers expect quality and a fair price, so make sure you combine the two.
Future Goals
Investors and banks want to know that you’ve considered what the future will hold for your company. When you write your business plan, be sure to take into account how you see the company growing, what you’ll do to ensure it thrives and that you understand the potential risks. Banks and investors want to know that you can build a business and are aware of the obstacles you’ll have to overcome.
Starting your own business doesn’t have to be difficult. If you ensure you produce a robust business plan, it can be an exciting process. Your business is part of your future, so start by outlining your goals and look forward to seeing results.
MORE FROM BLOGLINES

- ➡️ Join Whatsapp Group
- ➡️ Google News
- ➧ब्लॉग पढ़ें
- न्यूज़ इंडिया
- Amazon Deals
रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस कैसे शुरू करें? | online readymade garments business plan in Hindi
- February 3, 2023
- 10 Comments
Readymade Garments Business Plan in Hindi | गारमेंट्स बिज़नेस टिप्स | रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय | रेडीमेड गारमेंट्स बिजनेस | रेडीमेड कपड़े का बिजनेस | रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर | garments business tips in hindi | रेडीमेड वस्त्र क्या है
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस ( garments business ) सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग बिज़नेस में से एक है. ट्रेंडिंग बिज़नेस होने का कारण है, कपड़े का बहुत जरूरी होना और बार-बार आवश्यकता पड़ना. ये एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसकी डिमांड समय के साथ बढ़ेगी ही, कभी कम नहीं होगी.
रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस में प्रॉफिट बहुत है और साथ ही कस्टमर भी हर व्यक्ति है,क्योंकि कपड़े तो हर व्यक्ति को पहनने होते हैं तो ये सबसे ज्यादा कस्टमर रखने वाला बिज़नेस है. कपड़े के बिज़नेस में सबसे ज्यादा वैरायटी होती है और समय के साथ बहुत जल्दी बदलती है. जिस कपड़े का भी ट्रेंड आता है वो उपलब्ध होना चाहिए वरना आप बिज़नेस में पिछड़ जाओगे. गारमेंट्स में ट्रेंड के साथ सफर करना पड़ता है, जिस कपड़े का ट्रेंड जाता है उसे वापिस करना, वापस करने वाला कपड़ा नहीं है तो उसे अच्छे ऑफर के साथ बेचना होता है.
कोई भी बिज़नेस आसान नहीं होता, उसमें हमें उसके सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए स्टार्ट करना होता है. आज हम रेडीमेड कपड़े का बिजनेस के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे, जिससे आप जब भी बिज़नेस करो, इस बिज़नेस के पूरे पहलू आपके दिमाग में रहे और आप एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन बने . तो आइये जानते हैं रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें .
रेडीमेड कपड़ा क्या होता है (readymade vastra kya hai)
ऑनलाइन प्लेटफार्म और बाजार में उपलब्ध पहले तैयार कपड़ा जिसको हम तुरंत खरीदकर पहन सकते हैं, रेडीमेड कपड़े (रेडीमेड वस्त्र ) होते हैं. हमें आज ही किसी फंक्शन में जाना है तो हम तुरंत मार्केट से पहले बनी हुई ड्रेस अपने नाप की लेकर पहन सकते हैं. कभी कभार इनमें कुछ फिटिंग करनी पड़ सकती है. रेडीमेड कपड़ों का वर्तमान में काफी चलन है, अचानक किसी फंक्शन में जाना होता है तो हम उस समय दर्जी से कपड़ा नहीं सिला सकते हैं, तब रेडीमेड कपड़े हमारे लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में उपलब्ध रहते हैं.

रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस के लिए कुछ कुछ जानने योग्य टिप्स (Readymade Garments business ideas in hindi )
हमें अपने एरिया में किसी भी तरह के कपड़ो का व्यापार(रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस) शुरू करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. रेडीमेड गारमेंट्स पूरी तरह से तैयार कपड़ा होता है जिसे हमें सिर्फ अपने ग्राहकों को बेचना होता है. हमने एक लेख में बताया था कि बिना इन्वेस्ट के बिज़नेस कैसे करें वो भी फ्लिपकार्ट के साथ, आप अगर पार्टटाइम बिज़नेस करना चाहते हो तो इसे जरूर पढ़ें. रेडीमेंट गारमेंट्स बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ चीजें है जिनपर हमें शोध करना चाहिए जिससे भविष्य में परेशानी ना हो. हम नीचे कुछ चीजें उल्लेख कर रहे है.
रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें
- रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस का पूरा प्लान तैयार करें
- कपड़ो का प्रकार चुने
- सही स्थान का चयन करें
- रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर
- कपड़ों का आपूर्तिकर्ता ढूंढें
- टारगेट कस्टमर को पहचाने
- रेडीमेड गारमेंट्स क्वालिटी का ध्यान रखें
- रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस बनाएं
1. रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस का पूरा प्लान तैयार करें (readymade garments business plan in hindi)
इस बिज़नेस में सबसे पहले आपको तय करना है कि आप क्या बेचना चाहते हैं. अगर आप कपड़ों को बेचना चाहते हैं तो इसमें बहुत सी वैरायटी होती है जिन्हें एक जगह बेचना मुश्किल है और ये फायदेमंद भी नहीं है. अगर हम सभी तरह के कपड़े बेचने लगेंगे तो ग्राहक भ्रमित होकर चले जाएंगे क्योंकि ज्यादा में निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है.

निम्नलिखित कुछ श्रेणियां हैं जिनमें से किसी एक पर आप विचार कर सकते हैं ( readymade garments items list in hindi )
- जातीय या भारतीय कपड़े-साड़ी, सलवार सूट ( लेडीज सूट का बिजनेस कैसे करें ), पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा, आदि।
- विशेष बच्चों का फैशन-शिशु से लेकर 12 साल के बच्चों तक के कपड़े
- पुरुषों के कपड़े-सूट, शर्ट, पतलून, जैकेट, आदि।
- महिलाओं की कैजुअल-स्कर्ट, जींस, टी-शर्ट आदि।
- स्त्रियों के सूत्र
- स्पोर्ट्सवियर- जर्सी, स्विमिंग सूट, फुटबॉल शॉर्ट्स आदि।
- शादी का जोड़ा-साड़ी, लहंगा, शेरवानी, आदि।
- नाइटवियर या इनरवियर
- कॉस्ट्यूम कपड़े-स्टेज शो, नृत्य वेशभूषा, चरित्र वेशभूषा, आदि के लिए विशेष।
- मातृत्व विशेष के कपड़े
- सर्दी का पहनावा
इसे भी पढ़ें:- सबसे अधिक मुनाफे वाले कपड़ा बिजनेस
2. कपड़ो का प्रकार चुने (रेडीमेड गारमेंट्स टाइप )
कपड़े के बिज़नेस में सबसे जरूरी चीज है, आप कैसे कपड़ों का बिज़नेस करना चाहते है. आपको अपने आसपास मार्किट में घूमकर देखना होगा कि कैसे कपड़ों की डिमांड पूरी नहीं हो रही है,जैसे- बच्चों, लड़के-लड़कियों, पुरुष-महिलाओं आदि में से आप कौनसे टाइप चुनना चाहते हो वो चुनो. आप अपने रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर में एक प्रकार के कपड़े रखें, ये ज्यादा बेहतर रहेगा, आप चाहो तो अधिक प्रकार भी रख सकते हो.
हमारी राय के अनुसार आप शुरुआत एक प्रकार के कपड़े से करें. बाजार में कपड़े की बहुत से वैरायटीज है. कई बार आपके साथ होता भी होगा, आप अपनी पसन्द का कपड़ा ढूंढ रहे होते हैं लेकिन पूरे मार्किट में घूमने के बाद भी खाली लौटना पड़ता है. ये सभी के साथ होता है. अगर आप लेडीज सूट बिजनेस करना चाहते हैं तो इसे पढ़ सकते हैं.
लोगों की समस्या या आवश्यकता में ही आपका बिज़नेस है. बस आपको वो ही पहचानना है. आप मार्किट में उपलब्ध कपड़ों का बिज़नेस भी कर सकते हैं, बस ध्यान रहे आपको उनसे बेहतर करना होगा क्योंकि यहां आपको कंपीटिशन को मात देनी है.
3. सही स्थान का चयन करना
किसी भी रिटेल बिज़नेस में स्टोर की लोकेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. स्थान को चुनते समय अपने बिज़नेस को ध्यान में रखें और सोचे की अपने बिजनेस के लिए कैसा स्थान बेहतर रहेगा.
स्थान चयन बिजनेस में एक महत्वपूर्ण घटक है. ग्राहकों को आकर्षित करने और आसान सम्पर्क रखने के लिए स्टोर हमेशा अधिक दिखने वाले स्थान पर करें. किसी ऐसी जगह ना करें जहाँ आपका स्टोर दिखना मुश्किल हो जाए.
किसी मॉल में दुकान खोलना बेहतर साबित हो सकता है, अगर आप कॉम्पीटिशन में खड़े रहने की काबिलियत रखते हैं. यदि आप ऐसे क्षेत्र में दुकान खोलते हैं जहाँ पहले से कपड़े की दुकानें नहीं है तो ग्राहकों की कमी खलेगी. इसलिए कॉम्पीटिशन से डरे नहीं और हमेशा कुछ नया अपनाते हुए आप आसानी से सफल बिज़नेस कर सकते हैं.
स्टोर ऐसा चुने जिसमें पर्याप्त जगह हो. स्टॉक, चेंजिंग रूम, शेल्फ और काउंटर्स आदि के लिए आसानी से जगह मिल जाए. ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में परेशानी नहीं होनी चाहिए. स्टोर को हमेशा साफ़ सुथरा रखें और कस्टमर्स की समस्या को दूर करते रहें.
4. रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर (कपड़े की दुकान का काउंटर)
रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर बहुत ही मायने रखता है, ये आपकी कपड़े की दुकान की रोनक बढ़ा देता है इसलिए फर्नीचर थोड़ा आकर्षक बनवाए. कपड़े की दुकान के फर्नीचर में सफ़ेद कलर ज्यादा अच्छा रहता है, आप अपनी पसंद का आकर्षक कलर (कोई हल्का कलर) भी देख सकते हैं.
कपड़े की दुकान का काउंटर एक लम्बा काउंटर होता है क्योंकि इसमें काफी जगह चाहिए होती है. दुकान के किसी हिस्से में एक चेंजिंग रूम भी आवश्यक है जिससे ग्राहक वहाँ कपड़े पहनकर देख सके. इसलिए आपकी कपड़े की दुकान में चेंजिंग रूम जरुर लगवाए और उसमें शीशे भी लगवाए जिससे ग्राहक आसानी से पहने हुए कपड़े देख सके. साथ ही दुकान में किसी एक दीवार पर भी शीशा लगाए.
आप जब भी रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर लगवाओ, उससे पहले किसी अच्छी कपड़े की दुकान का काउंटर और फर्नीचर देख आओ और उससे थोड़ा आईडिया ले सकते हो. इसतरह आप कपड़े की दुकान में बेहतर काउंटर और फर्नीचर लगवा सकते हैं.
5. कपड़ों का आपूर्तिकर्ता ढूंढें
कपड़ों की कैटेगरी चुनने के बाद आपको रेडीमेड कपड़ों के थोक विक्रेताओं को ढूंढना होगा और उनमें से अपने लिए बेहतर चुनना होगा. आप किसी ब्रांड के साथ भी टाई कर सकते हैं, अगर वो ब्रांड आपके शहर में उपलब्ध नहीं है. रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट खोजें
- लखनऊ के प्रसिद्ध होलसेल मार्केट
- जयपुर के प्रसिद्ध होलसेल मार्केट
- भारत में टॉप 20 होलसेल मार्केट
6. टारगेट कस्टमर को पहचाने
कपड़ों के बिज़नेस में आप सीधे ग्राहक को बेचते हो, और बिज़नेस से ग्राहक का माध्यम B2C कैटेगरी में आता है जो बिज़नेस टू कस्टमर मॉडल को शो करता है.
अपने कपड़ों के प्रकार के आधार पर आपको मालूम चल जाएगा कि आपके कस्टमर कौन होंगे – लड़के, लड़कियां, पुरुष या महिलाएं . कस्टमर का पता होने से आप अपने बिज़नेस के लिए बेहतर प्लान बना पाओगे की कैसे मार्केटिंग करनी है और इन कस्टमर को कैसे आकर्षित किया जा सकता है. भारत में लगभग महिलाएं ही कपड़ों की खरीददारी करती है और वे ही बाजार में स्टोर्स का चयन करती है, वर्तमान में पुरुष भी फैशन को लेकर काफी जागरूक है.
7. रेडीमेड गारमेंट्स क्वालिटी का ध्यान रखें
गारमेंट्स में कंपीटिशन अधिक है तो इससे जीतने के लिए आपको क्वालिटी पर अधिक फोकस करना पड़ेगा. कपड़ों में नए-नए डिज़ाइन से अपडेट रहने के साथ क्वालिटी में कभी कमी ना करें, चाहे मार्जिन कम हो जाए.
किसी भी तरह के बिज़नेस को स्टार्ट करने से पूर्व यह बहुत ही आवश्यक है की आप अपने आस पास के मार्केट और उनकी चॉइस को अच्छी तरह से पता करले. रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस में अपने एरिया के ट्रेंड्स पर नजर रखे और एक प्राइस क्राइटेरिया निश्चित करें. सभी क्षेत्र की खर्च क्षमता अलग-अलग होती है. ये वहां रहने वाले लोगों और डिपेंड करता है. किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले अपने एरिया के मार्किट की छानबीन करें.
8. रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस
- सभी बिज़नेस के लिए ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होती है. जो हम लोकल मुनिसिपल्टी के द्वारा जारी करवा सकते हैं.
- GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) का रेजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है अगर आपका टर्नओवर 20 लाख से अधिक है, वैसे आप GST कम टर्नओवर में भी बना सकते हैं इससे कोई नुकसान नहीं है. ये आप किसी भी CA को हायर करके बनवा सकते हैं जिसका मामूली चार्ज ही लगता है.
रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस में आवश्यक पूंजी कैसे प्राप्त करें
आप अगर बिज़नेस की सोच रहे हो तो पूंजी का भी आपने सोचा होगा. आवश्यक धन या तो आपके पास उपलब्ध है या आप इसकी व्यवस्था के लिए कुछ सोच रखा है. ये तो हमें पता है कि बिना पूंजी के हम बिज़नेस नहीं कर सकते हैं.
अगर आपके पास धन की उपलब्धता नहीं है तो आप इसके लिए परिजनों और दोस्तों की मदद ले सकते हैं, उन्हें अपना पूरा प्लान बताएं और फायदा भी बताएं जिससे उन्हें लगे की हमारा धन वापिस जल्दी ही आ जाएगा. इसके अलावा आप इन आइडियाज पर कम पैसों में बिजनेस कर सकते हैं.
आप धन प्राप्त करने के लिए लोन का सहारा ले सकते हैं. बैंक ऋण आवेदन करने के लिए एक पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें. जिसमें आपको आवश्यक वस्तुएं और उनका एस्टीमेट प्राइस लिखना होगा. बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में फर्नीचर, डेकोरेशन, स्टाफ सैलरी(2 माह की), बिजली व्यव्स्थाका खर्चा, कंप्यूटर, कपड़े का स्टॉक आदि सबका ब्यौरा टियर करें और बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें. प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना आपको कठिन लगता है तो आप किसी CA से सम्पर्क कर उसे अपना प्लान बताए और रिपोर्ट तैयार करवाएं.
साथ ही आप बाजार विश्लेषण करके, बिक्री और लाभ की अनुमानित गणना पेश करें. ये रिपोर्ट आपके बिज़नेस में भी फायदेमंद होगी. इस रिपोर्ट के साथ अपने निवेशकों या बैंक से सम्पर्क करें और उन्हें संतुष्ट करें.
मार्केटिंग प्लान तैयार करें
मार्केटिंग प्लान हमेशा बिज़नेस के अनुसार तैयार होता है. जिसमें टारगेट कस्टमर और जगह के अनुसार उचित रणनीति बनाएं. वर्तमान समय में बहुत से डिजिटल माध्यम उपलब्ध हैं. युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल मार्केटिंग, महिलाओं के लिए पत्रिकाएँ, लोकल टीवी चैनल, अख़बार और बच्चों के लिए रंगीन पम्पलेट, बाल पत्रिकाएँ एवं अन्य.
कुछ तरीके हम आपको बताते हैं
- डिजिटल मार्केटिंग : वर्तमान समय में सबसे प्रचलित मार्केटिंग माध्यम डिजिटल ही है. इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- Instagram, Facebook, Telegram और Youtube. इन सब पर आप अपने नए स्टॉक्स अपडेट करते रहिए. आप गूगल एड पर भी अपनी लोकेशन पर एड चलाकर लोगों तक अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी और स्टोर का पता पहुंचा सकते हैं.
- न्यूज़पेपर, पत्रिकाएँ : आप अपनेलोकल अख़बार और पत्रिकाओं में अपना विज्ञापन करवा सकते हैं, या अख़बार में पम्पलेट डलवा दीजिए.
- स्पेशल ऑफर : बिज़नेस की शुरुआत में ग्राहकों को लुभाना पड़ता है. लुभाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स निकालना. स्पेशल ऑफ़र हमेशा तय समय के लिए प्रदर्शित करें और इसे बढ़ाते रहें. एक साथ लम्बी अवधि का ऑफर न करें.
- ब्रांड के साथ जुड़ना : आपके क्षेत्र में जो ब्रांड उपलब्ध नहीं है उससे जुड़े और उसका प्रचार करें. ये आपके स्टोर को बहुत जल्दी चर्चित करेगा.
- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट : यह मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है, किसी ब्रांड या शॉप की कस्टमर मार्केटिंग करने लगे तो फिर बिज़नेस को कोई नहीं रोक सकता. अगर आप कस्टमर की अपेक्षाओं को पूरा करते हैं और उनका ध्यान रखते हैं तो वो आपसे खुश हो जाएगा. उसके साथ ऐसे बात करें जैसे वो आपके परिवार का सदस्य है. जो बिजनेसमैन कस्टमर को खुश करने में कामयाब हो गया वो ऊंचाई पर जाएगा, क्योंकि कस्टमर आपकी मार्केटिंग स्वयम अपने मुंह से करेगा और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास लेकर आएगा.

आवश्यक स्टाफ और उनकी सैलरी का खर्च
आपका स्टाफ आपके साथ-साथ आपके बिज़नेस को चलाने में कुशल होना चाहिए. अपने बिज़नेस के आधार पर, ग्राहक को डील करने वाले लोगों को रखें, जिन्हें कपड़ों, ट्रेंडिंग फैशन का अच्छा ज्ञान हो, और वे ग्राहकों को उचित सुझाव दे सकें. साथ ही आपके आसपास एक दर्जी भी हो जिससे कपड़ें की साइज़ में आवश्यक परिवर्तन करवाया जा सके.
आप बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो आपको स्टाफ की जरूरी कम ही होगी. स्टाफ के लिए ज्यादा बेहतर होगा आप शुरू में कम से कम सैलरी में रखें जिससे आप बिज़नेस को आसानी से रन कर सकें. शुरुआत में 1 से 2 स्टाफ की जरूरत रहेगी अगर आप सामान्य दुकान कर रहे हो, और ये आपको 5 से 7 हजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.
आप शुरू में मार्केटिंग का काम खुद संभाल सकते हो, अगर आप बड़े स्तर पर बिज़नेस करना चाहते हो तो मार्केटिंग के लिए भी आपको स्टाफ अलग से रखना पड़ेगा क्योंकि आप इतना सब हैंडल नहीं कर पाओगे.
क्या आप जानना चाहेंगे :- Business Tips
कपड़े के व्यापार में आवश्यक निवेश (readymade garments business plan in hindi )
क्लोथिंग बिज़नेस में आपको शुरू में अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है, अगर आप एक प्रकार का कपड़ा चुनते हो. बहुत से लोग घर से भी शुरू करते है, जिनमें महिलाएं आगे हैं. अगर आप अच्छा खासा बिज़नेस करना चाहते होतो आपको मार्किट में एक स्टोर करना पड़ेगा. एक जगह चुनकर वहाँ स्टोर ढूंढें और उसे किराये पर लें, अगर आपका खुद का है तो फिर कोई चिंता ही नहीं है. स्टोर की डेकोरेशन में अधिक खर्चा ना करें लेकिन आवश्यकता अनुसार जरुर करें. डेकोरेशन, आवश्यक फर्नीचर, काउंटर आदि में अधिकतम एक लाख तक खर्च करें, आपके पास ज्यादा बजट है तो आप ज्यादा भी कर सकते हैं.
अब मार्किट के अनुसार आपको स्टॉक रखना होगा तो शुरू में आप कम स्टॉक्स रखे लेकिन वैरायटी अधिक रखें. किसी एक कपड़े या साइज़ में ज्यादा खर्च ना करें. आगे जिस हिसाब से बिकेंगे आप स्टॉक अपडेट करते रहें. अगर आप सामान्य स्टोर और सामान्य कपड़े(अच्छे और सस्ते भी) रखेंगे तो 2 लाख तक आप आसानी से अच्छा स्टॉक कर सकते हैं. कभी लालच में हलके कपड़ें ना बेचे, इससे आप एकबार तो मुनाफा कमा लोगे लेकिन कस्टमर वापिस लौटकर नहीं आएगा. इसलिए क्वालिटी पर कोम्प्रोमाईज़ ना करें.
कपड़े के बिज़नेस में मुनाफा और कीमत (readymade garments in hindi )
ये तो हम सब जानते है कि कपड़ों में अच्छा मुनाफा है, इसमें हम 20 से 50 प्रतिशत तक लाभ कीमत में जोड़ सकते हैं. आप कीमत शुरू में डिस्काउंट पर काम करें जो ग्राहकों को लुभाता है. जैसे- 1000रु की खरीददारी पर 5%, 2000रु पर 10% डिस्काउंट रख सकते हैं. इससे कस्टमर ना चाहते हुए भी अधिक खरीददारी करेगा. डिस्काउंट हमेशा इतना रखें कि आपको उचित लाभ और कस्टमर को भी फायदा मिलें. ट्रेंड में ना रहने वाले कपड़ों को ऑफर प्राइस में बेचें.
ब्रांडेड कपड़ों में मार्जिन कंपनी तय करती है, लेकिन ब्रांड के कपड़े महंगे और ज्यादा बिकते हैं तो आपको अच्छा खासा मार्जिन हो जाता है.
भारत में रेडीमेड वस्त्र निर्माता
जब भी हम कपड़े का बिज़नेस करने की सोचते है तो एक बड़ी समस्या नजर आती है कि थोक में सस्ता कपड़ा कहाँ से खरीदे. हमने आपके लिए थोड़ी बहुत रिसर्च करके कुछ स्थान सेलेक्ट किए हैं जिससे आपको थोक विक्रेता खोजने में आसानी हो जाएगी. बिज़नेस बहुत से लोग करना चाहते हैं लेकिन उचित राय और थोक विक्रेता नहीं मिलने के कारण वे अपना आईडिया छोड़ देते हैं. इसी समस्या का समाधान सभी के लिए आज हम बता रहे है कि भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते है?
इन मार्केटो में मिलते सबसे सस्ते कपड़े : Where can I get the cheapest clothes in India?
- मध्प्रदेश : बैरागढ़ मार्केट, चौक बाजार (पुराना भोपाल), जबलपुर मीना बाजार
- नई दिल्ली : करोल बाग बाजार, गांधी मार्केट, कश्मीरी गेट बाजार
- राजस्थान : जयपुर जौहरी बाजार, जोधपुरी होलसेल मार्केट, अरावली बाजार जयपुर
- लुधियाना : घुमर मंडी मार्केट, करीमपुरा बाजार
- गुजरात : न्यू टेक्सटाइल मार्केट सूरत, बॉम्बे मार्केट सूरत, राधाकृष्ण टेक्सटाइल
स्टोर को ऑनलाइन ले जाना (online store in hindi )
online store in hindi- वर्तमान का समय डिजिटलकरण का है, जिसका फायदा हमें भी उठाना चाहिए. ऑनलाइन के लिए हम एक ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें हमारे प्रोडक्ट्स लिस्ट करके विज्ञापन कर पुरे देश में एक स्थान से बेच सकते है. यहाँ जानें, ऑनलाइन कपड़े कैसे बेचें .
अगर हम खुद की वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं तो Amazon Seller Central और Flipkart Seller Hub से जुड़ सकते हैं. यहाँ आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स लिस्ट करने है और जैसे ही आर्डर मिलेगा बस पैक करना है. लाने और ले जाने का काम ये खुद करेंगे. Amazon Seller Central से के बारे में जानने और जुड़ने के लिए आप अभी रजिस्टर हो सकते हैं. ये बिल्कुल फ्री है.
रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय में जोखिम और सावधानियाँ
- भारत में रेडीमेड गारमेंट्स का बिज़नेस काफी जोखिम भरा है. यहाँ वातावरण और धार्मिक विविधता बहुत अधिक है इसलिए कपड़ों का ट्रेंड्स भी अलग-अलग रहता है. रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस या तो बहुत बढ़ सकता है या ये जल्दी थप हो जाता है. भारत में दो सीजन हैं जब नए कलेक्शन को सर्दियों और गर्मियों में लॉन्च किया जा सकता है.
- सीजन समाप्त होते वक़्त शेष कपड़ों को निकालना चुनौतीपूर्ण बन जाता है. इन्हें ऑफर्स और कम कीमत के साथ बेचना पड़ता है, वरना अगली सीजन तक धन रुक जाता है जो व्यापार में अच्छा नहीं है.
- पुराने स्टॉक्स जिनका ट्रेंड्स खत्म हो रहा है, उन्हें ब्रांड कंपनी को वापस कर सकते हैं. अगर वापिस करने वाले नहीं है तो आप उन्हें भारी छूट पर बेच सकते हैं. यह आपको पूरे वर्ष की आर्थिक परेशानी से बचाएगा, क्योंकि स्टॉक्स का पड़े रहना नये स्टॉक्स लाने में समस्या खड़ा कर सकता है.
क्या आप जानना चाहेंगे :- business ideas in hindi
कुछ ध्यान रखने योग्य बातें
- आपके द्वारा चुने गए सभी कपड़ों के थोड़े-थोड़े स्टॉक रखें, किसी एक का ज्यादा स्टॉक ना करें.
- आपको एक अनुभवी सेल्समेन रखना चाहिए या आप थोड़ी बहुत बेचने की कला सीखें.
- कपड़ों की जानकारी प्राप्त करते रहें और अपने ज्ञान को इस क्षेत्र में बढ़ाएं.
- आवश्यक होने पर वर्कर रखें, ग्राहकों को इंतजार ना कराएँ.
- ग्राहकों से मोलभाव करने में ना पड़ें. औसत मार्जिन के साथ फिक्स रेट तय करना ज्यादा अच्छा रहता है.
- ग्राहकों के साथ मधुर रहें और उन्हें प्रेम पूर्वक पुकारें.
- ग्राहकों से रिश्ता बनाए, न की उनके साथ धोखा करें.
इन्हें भी पढ़ें:-
- टॉप 10 कम लागत वाले बिजनेस
- Top 10 कम इन्वेस्टमेंट वाले स्मॉल बिजनेस आइडियाज
- किराने की दुकान कैसे शुरू करें
- 30 सर्वश्रेष्ठ स्मॉल बिजनेस आइडियाज
FAQs About readymade garments business plan in hindi
भारत में रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस कैसे शुरू करें.
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान तैयार करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए: business ideas in hindi 1. कपड़े का एक प्रकार ढूँढना 2. प्रकार के अनुसार कस्टमर पहचानना 3. आपूर्तिकर्ता ढूँढना 4. अपना लक्ष्य स्थान या स्टोर बनाना 5. स्टोर को अंतिम रूप देना 6. फंड/निवेश की व्यवस्था करना 7. व्यवसाय को कानूनी रूप से पंजीकृत करना 8. अपने मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना 9. स्टॉक सूची प्रबंधन 10. सही स्टाफ की भर्ती 11. उत्पाद मूल्य या मार्जिन निर्धारण 12. अपने व्यवसाय की मार्केटिंग
एक गारमेंट की दुकान में कितना लाभ होता है?
सामान्य तौर पर, कपड़ा बाजार का लाभ 30% और 60% के बीच कहीं भी रहता है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों के लिए मार्जिन दर धीरे-धीरे बढ़ती है। कुछ ब्रांडों पर, शुरुआती लाभ मार्जिन आसानी से 50% से ऊपर है ।
मैं रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करूं?
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान तैयार करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए: 1. कपड़े का एक प्रकार ढूँढना 2. प्रकार के अनुसार कस्टमर पहचानना 3. आपूर्तिकर्ता ढूँढना 4. अपना लक्ष्य स्थान या स्टोर बनाना 5. स्टोर को अंतिम रूप देना 6. फंड/निवेश की व्यवस्था करना 7. व्यवसाय को कानूनी रूप से पंजीकृत करना 8. अपने मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना 9. स्टॉक सूची प्रबंधन 10. सही स्टाफ की भर्ती 11. उत्पाद मूल्य या मार्जिन निर्धारण 12. अपने व्यवसाय की मार्केटिंग
क्या कपड़े का बिज़नेस एक अच्छा व्यवसाय है?
भारत में कपड़ों की दुकान का व्यवसाय वास्तव में फायदेमंद है। 25 से 60% तक के लाभ मार्जिन के साथ, इसे भारत में सबसे अधिक मुनाफा देने वाले व्यवसायों में से एक माना जाता है।
भारत में कपड़ों की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
कोई भी रेडीमेड गारमेंट बिजनेस प्लान मजबूत बिजनेस प्लान के बिना अधूरा है। कपड़ों की दुकान का व्यवसाय वास्तव में लाभदायक हो सकता है, भारत में कपड़ों की दुकान का व्यवसाय शुरू करने के लिए देखें: business ideas in hindi 1. निवेश के लिए धन इकट्ठा करें 2. जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त करें 3. बुद्धिमानी से स्थान चुनें 4. छोटे पैमाने के व्यवसाय से शुरू करें 5. प्रतियोगिता अनुसंधान करें 6. उचित आपूर्तिकर्ता ढूँढना 7. ब्रांडिंग के साथ बिज़नेस करें 8. स्टॉक अपडेट रखें 9. अपना विक्रय आइटम चुनें 10. अतिरिक्त कर्मचारी किराए पर लें 11. काम के घंटे प्रबंधित करें 12. आकर्षक ऑफ़र और छूट दें 13. बहीखाता पद्धति सीखें
क्या कपड़ों का व्यवसाय शुरू करना कठिन है?
शुरुआत करते समय हर व्यवसाय के अपने फायदे और नुकसान होते हैं लेकिन हर किसी के पास शुरू करने के लिए जोखिम कारक नहीं होता है। कपड़े का व्यवसाय लाभदायक है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि बाजार के उतार-चढ़ाव से चिपके रहना है।
खुदरा में कपड़ों के लिए लाभ मार्जिन क्या है?
यह आम तौर पर 5 से 30 प्रतिशत की सीमा के भीतर होता है।
‘रेडीमेड गारमेंट्स’ शब्द का क्या अर्थ है?
यह उन कपड़ों को संदर्भित करता है जो पूरी तरह से पहनने के लिए तैयार हो गए हैं और बिना किसी अन्य काम के हुक से पहने जा सकते हैं। वे विभिन्न आकारों में पहले से ही उपलब्ध होते हैं और आपको सिर्फ अपने आकार का चुनना होता है।
😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?
5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️
Average rating 4.5 / 5. Total rating : 32
रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Tell us how we can improve this post?
10 thoughts on “रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस कैसे शुरू करें? | online readymade garments business plan in Hindi”

Hamen yah jankari acche Lage iske liye aap ko hriday se dhanyvad

आपका भी हमारे ब्लॉग पर आने और इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद🙏

Mujhe Garments ke business ki jyda knowledge nhi h to kya me garments ki shop open kr sakta hu
जी, आप आप बिल्कुल कर सकते हैं, शुरू में किसी को नॉलेज नहीं होता है, सब करके ही सीखते हैं. आप चाहो तो किसी गारमेंट बिजनेस में 6 माह के लिए नौकरी कर सकते हो. इससे आप को अनुभव भी मिलेगा साथ ही आपका नॉलेज भी बढ़ जायेगा. Kaise India Blog पर आने के लिए आपका तहे दिल से स्वागत है

I want to readtment saller
अपने एरिया की दुकानों से पता करें कि आपका नजदीकी होलसेलर कौन है
Shailesh yaduvanshi
I want to make businessman but l have no many
सर, आप किसी से उधार लेकर या बैंक से लोन लेकर एकबार छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं
Leave a Reply Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
Business Ideas in Hindi
रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें | Readymade Garments Business plan In Hindi
रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें readymade garments business plan tips, idea in hindi.
कपड़ो का व्यापार या रेडीमेड गारमेंट का स्टोर आज भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ व्यापार है. इस व्यापार में व्यापारी के लिए कपड़ो में बहुत ज्यादा मार्जिन होने के कारण व्यापारी को इसमे लाभ के अवसर बहुत ही अधिक होते है. परंतु इस व्यापार के लिए व्यापारी को अपने स्टोर में बहुत सारी वेरायटी को भी मेन्टेन करना पढता है और साथ ही इस बिज़नेस में समय के साथ तुरंत ट्रेंड बदलने का डर भी हमेशा बना रहता है. इसलिए कपड़ो का व्यापार करना या रेडीमेड गारमेंट का स्टोर खोलना कोई मजाक नहीं है, इसमे बहुत सी ऐसी चीजे है जिसे व्यापारी को अपने ध्यान में रखनी पड़ती है, ताकि वह सफलता से अपना बिज़नेस कर पाये.
रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए टिप्स ( Readymade Garments Business Tips in hindi)
भारत में किसी भी तरह का कपड़ो का व्यापार चालू करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है. रेडीमेड गारमेंट एक अंतिम प्रोडक्ट होता है, जिसे आप आगे प्रोसेस नहीं कर सकते, इसे आपको सीधे ग्राहकों को बेचना होता है. इसके पहले हमने आपको कॉटन शर्ट बनाने का व्यापार के बारे में बताया था, जो कि कम लागत में अच्छा व्यापार है. रेडीमेड बिज़नेस को चालू करने से पहले कुछ चीजों की चॉइस करना आवश्यक है. कुछ चीजों की जानकारी हम नीचे दे रहें है जो आपके काम आयेगी.
- कपड़ो का प्रकार : इस बिज़नेस के लिए सबसे पहली चीज यह होती है कि आपको यह तय करना होता है, कि आप अपने स्टोर में किसा तरह के कपड़े बेचना चाहते है. मार्केट में बहुत तरह की वैरायटी उपलब्ध होती है, जिसके द्वारा आप शुरुआत कर सकते है. इसके अलावा आपको यह भी तय करना होता है कि आप बच्चों, युवाओं- लड़के या लडकियों या औरतों किसके लिए अपने स्टोर में कपडे बेचना चाहते है. आप चाहे तो अपने स्टोर में एक से अधिक तरह के लोगों को सर्व कर सकते है परंतु हमारी सलाह यही रहेगी कि आप शुरुआत एक ही चीज से करे.
- टारगेट कस्टमर : इस बिज़नेस में आप डायरेक्ट कस्टमर को सर्व करते है, इसे बी2सी बिज़नेस मॉडल कहा जाता है. इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने टारगेट कस्टमर तय करना होता है. क्योंकि इस बिज़नेस में महिलओं के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे, लडको के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे और बच्चों के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे. इस लिए आपके लिए यह बेहतर होगा की अपने कस्टमर को तय कर आप उसके हिसाब से अपनी रणनीति तय करे.
- कागजी कार्यवाही संपन्न करे : किसी भी तरह के बिज़नेस के लिए यह सबसे आवश्यक चीज है, उसमे की जाने वाली कागजी कार्यवाही. आपके लिए जरूरी है की आप अपना स्टोर खोलने से पूर्ण सभी तरह के लाइसेंस और अन्य कागज तैयार कर ले.
- मार्केट रिसर्च : किसी भी तरह के बिज़नेस को स्टार्ट करने से पूर्व यह बहुत ही आवश्यक है की आप अपने आस पास के मार्केट और उनकी चॉइस को अच्छी तरह से पता करले. रेडीमेड गारमेंट में फैशन और स्टाइल प्रतिदिन बदलती है, इसलिए आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने आस पास का ट्रेंड और उनके द्वारा वहन की जाने वाली प्राइस के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित करले.
- क्वालिटी चेक : आपके द्वारा बेचे जाने वाले सामना की क्वालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है. आज के दौर में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है अब के समय में लोगों द्वारा आपको पीछे करने में ज्यादा टाइम नहीं लगता. इसलिए फैशन और ट्रेंड के साथ साथ आपको क्वालिटी मेंटेन करना भी बहुत आवश्यक है.
रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस (Licence for Readymade Garments Business)
- रेडीमेड गारमेंट के बिज़नेस के लिए हर तरह के बिज़नेस की तरह ट्रेड लाइसेंस आवश्यक होता है. ट्रेड लाइसेंस आपकी लोकल मुन्सिपलिटी के द्वारा जारी किया जाता है. अगर किसी स्थिति में रेडीमेड गारमेंट के विक्रेता शहर से बाहर परंतु राज्य की सीमा के अंदर अपना सामान बेचना चाहते है, तो उन्हें भी अलग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पढता है.
- ट्रेड लाइसेंस के अलावा जीएसटी या गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है. अपने शहर में किसी भी चार्टेड एकाउंटेंट या अन्य किसी टैक्स कंसलटेंट के द्वारा आप जीएसटी में रजिस्टर कर सकते है. अगर आपका सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक हो तो आप जीएसटी के लिए एप्लीकेबल होंगे, परंतु हर स्थिति में आपको इसके लिए अप्लाई करना अनिवार्य है.
जगह का चयन कैसे करे (How to Select a Place)
किसी भी व्यापार के लीये जगह या लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है. आपको अपने ग्राहकों के चयन के लिए पहला बेस यही से मिलता है या आप अपने बिज़नेस के नेचर के हिसाब से भी जगह का चयन कर सकते है.
अगर आप रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस एक होलसेलर की तरह स्टार्ट करना चाहते है, तो फिर आपके लिए जगह मायने नहीं रखती. आप चाहे तो इसे अपने घर से स्टार्ट कर सकते है, क्योंकि इसमे ग्राहक उसकी आवश्यक्ता के हिसाब से खुद आपके पास चलकर आता है और आपको इसमे बल्क में आर्डर लेने होते है. परंतु आप एक रिटेल स्टोर खोलना चाहते है तो जगह मायने रखती है, इसके लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिये, जहाँ ज्यादा संख्या में लोग आते जाते हो.
मार्केटिंग प्लान और मार्केटिंग एरिया (Marketing Plan & Marketing Area)
आपकी मार्केटिंग का एरिया और प्लान पूर्णतः आपके टारगेट कस्टमर पर आधारित होता है. जैसे यदि आप लडकियों के कपडे बेच रहें है तो आपका मार्केटिंग एरिया और स्ट्रेटेजी एडवांस होना चाहिये. जैसे आप सोशल मीडिया या डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है. वैसे यह बच्चों या लडको के केस में भी अप्लाई होता है. मार्केटिंग का मुख्य तरीका यह है कि यदि आप युवा पीडी को सर्व कर रहें है तो आपके प्रमोशन के तरीके भी उनके हिसाब से होने चाहिये. ताकि आप उन तक पहुच पाये.
आपके बिज़नेस के लिए कुछ मार्केटिंग के तरीके हम आपको नीचे पॉइंट्स में बता रहें है.
- डिजिटल मार्केटिंग : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग का सबसे अच्छा और सफल तरीका है. इसके लिए आप चाहे तो खुद का वेब पेज बनाकर उसे मेन्टेन कर सकते है. या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का प्रयोग भी अपनी मार्केटिंग के लिए कर सकते है.
- टेली मार्केटिंग : आजकल गारमेंट के क्षेत्र में यह मार्केटिंग का सबसे नया तरीका है. खासकर लडकियों पर यह ज्यादा अप्लाई किया जाता है. जब भी कोई नया स्टॉक आता है या कोई ऑफर होते है तो दुकानदार अपने रेगुलर ग्राहकों को इसके बारे में सूचित करते है इससे उनका सेल बढ़ता है. आप अपने नये व्यापार के लिए भी इसे यूज़ कर सकते है.
- ट्रेडिशनल मीडिया : आप अपने यहाँ के लोकल टीवी चैनल या रेडिओ पर अपना विज्ञ पण दे सकते है. इसके अलावा आप अपने यहाँ चलने वाले न्यूज़ पेपर में भी अपना विज्ञापन दे सकते है. और चाहे तो इसके पंपलेट भी बटवा सकते है जिससे लोगों को आपके नये इनिशिएटिव के बारे में जानकारी मिलेगी.
- स्पेशल ऑफर : जब आपका बिज़नेस नया होता है, तो यह आपके लये मार्केटिंग का सबसे बेस्ट तरीका होता है. इसके द्वारा आप नये कस्टमर को भी अपनी और आकर्षित कर सकते है. और फिर अपनी सेवाओं द्वारा उन्हें अपने रेगुलर कस्टमर में परिवर्तित कर सकते है.
- यूज़ ब्रांड : अगर आप किसी ऐसे ब्रांड को प्रमोटे करते है जो आपके शहर में पहले से उपलब्ध नहीं है, तो लोग स्वयं ही आपकी और आकर्षित होंगे. इससे आपका बिज़नेस बढेगा.
- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट : यह मार्केटिंग का सबसे बेहतर तरीका है. अगर आप अपने कस्टमर का सही से ध्यान रखते है और उसे खुश करने में सफल होते है. तो वह आपकी और आपके बिज़नेस की माउथ पब्लिसिटी करता है और अपने साथ अन्य लोगों को भी आप तक लाता है. और यह मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमे आपको कोई पैसा इनवेस्ट करने की आवश्यक्ता नहीं होती.
स्टाफ और सैलरी कैसे तय करे (Staff and How to Define Salary):
किसी भी तरह के रेडीमेड गारमेंट के बिज़नेस के लिए आपको स्टाफ की जरुरत पढ़ती है ताकि आप अपने कस्टमर को आसानी से सर्व कर सके. परंतु शुरुआत में आपके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने स्टाफ को कम सैलरी पर हायर करे और कुछ प्रयत्नों द्वारा यह पैसा सेव करे. जैसे की आप अपना खुद का शॉप खोल रहें है तो आपको किसी बड़े ब्रांडेड आउटलेट की तरह ज्यादा स्टाफ की आवश्यक्ता नहीं होगी. एक शॉप के हिसाब से आपको 1 या 2 वर्कर्स की आवश्यक्ता होगी, जो आपके काम में आपकी मदत कर पाये और आपको इन्हें इनके काम के लिए 3 से 4 हजार रुपय हर महीनें देने होंगे, जो कि बहुत बड़ी रकम नहीं है.
इसके अलावा आपको एक व्यक्ति की और आवश्यक्ता होगी जो आपकी मार्केटिंग का ध्यान रखेगा और आपके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट को मैनेज करेगा. परंतु शुरुआत में आप अगर पैसे बचाना चाहे तो खुद इसे देख सकते है. अगर आप डोर टू डोर मार्केटिंग करना चाहते है तो मार्केटिंग स्टाफ अलग से रखना आपके लिए जरुरी हो जायेगा.
निवेश (Investment ) :
रेडीमेड गारमेंट के बिज़नेस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यक्ता नहीं होति. अगर आप एक महिला है और एक साइड बिज़नेस के रूप में इसे चालू करना चाहती है तो आप इसे अपने घर से ही चालू कर सकती है. बस आपको सामान रखने और कस्टमर्स को सर्व करने के लिए जगह तय करनी होगी जिससे घर वालोँ को डिस्टर्ब ना हो. परंतु यदि आप खुद का स्टोर खोलना चाहते है तो आपको 5 से 10 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. फेशन, कपड़ो की क्वालिटी और वैरायटी के हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट बढ़ भी सकता है, परंतु यह पूर्णत आप पर निर्भर करता है कि आप कितना खर्चा करना चाहते है.
सेलिंग प्राइस पर मार्जिन (Selling Price Margin) :
रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस बहुत ही फायदे का सौदा है, इसमें अन्य बिज़नेस के मुकाबले बहुत ज्यादा मार्जिन होता है. अगर हम आकड़ो की बात करे, तो इस बिज़नेस में लगभग 40 से 50 प्रतिशत का मार्जिन होता है. कपड़ो का मार्जिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह के कपडे बेच रहें है, ब्रांडेड या बिना ब्रांड के क्योंकि ब्रांडेड कपड़ो का मार्जिन पुर्णतः कंपनी पर निर्भर करता है.
इसके अलावा कपड़ो का मार्जिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके टारगेट कस्टमर्स कौन है या आप किस क्वालिटी का प्रोडक्ट सर्व कर रहें है.
रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस में लाभ (Profit on Readymade Garments Business) :
जैसा की हमने पहले ही स्पष्ट किया की आपका प्रॉफिट मार्जिन लगभग 50 प्रतिशत होता है. विभिन्न ब्रांड्स और नॉन ब्रांड्स में यह 25 से 50 प्रतिशत तक हो सकता है. इसके बाद विभिन्न टैक्स, स्टोर मेंटेनेंस और एम्प्लोयी की सैलरी के बाद बाकी बचा हुआ अमाउंट आपका प्रॉफिट होता है. जो की काफी अच्छी रकम होती है इसलिए रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस एक फायदे का ही सौदा है.
रिस्क और बचाव (Risk and Precaution) :
इस बिज़नेस में कुछ रिस्क भी है, जिसके बारे में आपको जान लेना अनिवार्य है. नीचे हम आपको इससे जुड़े हुए कुछ रिस्क से परिचित करवा रहें है.
- भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस बहुत ही रिस्की है, क्योंकि या तो यह बहुत सफल होता है या आप तुरंत नुकसान में जा सकते है. भारत में साल में दो बार स्टॉक परिवर्तित होता है, एक ठंड में और दुसरा गर्मी में इसलिए दुकानदार को इसमे अपडेट रहना होता है.
- जब फेशन परिवर्तित होता है तो पुराने स्टॉक को आपको कंपनी को वापस करना होता है या आप इसे सेल लगाकर अपने कस्टमर को कम दामो में आकर्षित करके बेच सकते है. इससे आप अगले साल तक स्टॉक संभालकर रखने से बच जाते है और आपका ज्यादा नुकसान भी नहीं होता.
- सीजन के समय आवश्यक्ता के चलते आपके प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर बिक जाते है. परंतु मार्केंट में अन्य प्रतिद्वंदी से अधिक कीमत वसूलना आपके बिज़नेस के लिए गलत साबित हो सकता हैं और आपके कस्टमर दूसरी और आकर्षित हो सकते है. इसलिए अपनी प्राइस लिस्ट बनाते समय यह बात ध्यान रखनी चाहिये और अन्य लोगों की प्राइस के बारे में एक बार जरुर पता कर लेना चाहिये.
न्य नए व्यापार शुरू करने के बारे में पढ़े:
- नाई की दुकान कैसे शुरू करे
- ईबे का व्यापार शुरू करने के लिए टिप्स
- सबवे फ्रेंचाइजी का व्यापार कैसे शुरू करें
- स्कूल यूनिफार्म बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
5 thoughts on “रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें | Readymade Garments Business plan In Hindi”
i want do garments business but i have no idea please help me .how to start this business
मै कपडा कि दुकान करना चाहता हु कैसे करू कितने रूपय से किया जा सकता हैं और उसकी पुरी जानकारी चाहीए कम लागत मे रेडीमेट कपडा की hindi me jankari chahiy
What’s the small business start from home for femai.ans give on my mail id
में रेडीमैड कपडो की दूकान करना चाहता हूँ ईस लिए कितने पैसौ की आवसकता होती है
Main bhi kapde seene ki company kholna chahta hoon 15 machine ki batayen esmain Kitana kharch ayega or order Kahan se milenge or eske kholne ka kya process h pl.help us
Leave a Comment Cancel reply

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garment Business in Hindi.
Readymade Garment Business मनुष्य की अति आवश्यक वस्तु कपड़ों से जुड़ा होने के कारण बेहद ही फायदेमंद व्यापार हो सकता है। अपने तन ढकने को लेकर यानिकी कपड़ों को लेकर मनुष्य प्राचीनकाल से ही बड़ा सजग रहा है। यही कारण है की पहले भी और आज भी लोग पहनावे को देखते हुए किसी व्यक्ति की सम्पन्नता एवं विपन्नता का अनुमान लगा लेते हैं। यद्यपि प्राचीनकाल में या कुछ दो तीन दशक पहले तक रेडीमेड गारमेंट का इतना चलन अपने देश भारत में नहीं था।
वह शायद इसलिए क्योंकि उस समय अधिकतर लोग दर्जी से अपनी नाप देकर कपड़े सिलाते थे और उस समय फैशन इत्यादि के प्रति भी लोगों की कम ही जागरूकता थी वह इसलिए क्योंकि आज जितने संचार के माध्यम उस ज़माने में नहीं थे। लेकिन आज भारत जैसे जनाधिक्य वाले देश में अधिकतर लोग रेडीमेड कपडे पहनना पसंद करते हैं क्योंकि हर आयु वर्ग के लिए बाजार में हर कीमत के कपड़े पहले से उपलब्ध हैं।
हालांकि कपड़ों का व्यापार कोई नया व्यापार नहीं है बल्कि यह सबसे पुराना एवं प्रचलित व्यापार है जो समय के साथ गतिशील होता रहा है। इसलिए ऐसे लोग जिनका फैशन एवं कपड़ों की गुणवत्ता इत्यादि को लेकर विशेष झुकाव रहा है उनके लिए स्वयं का Readymade Garment Business शुरू करना लाभकारी हो सकता है।
और वर्तमान में दिन प्रतिदिन फैशन एवं लोगों की पसंद में हो रहे बदलाव के कारण रेडीमेड गारमेंट कारोबार के चलने की संभावना और बढ़ गई है । हर आयु वर्ग एवं स्त्री पुरुष दोनों के पहने जाने वाले रेडीमेड कपड़ों की बाजार में अच्छी बिक्री देखी जा सकती है। यही कारण है की इस तरह के व्यापार की ओर पढ़ा लिखा युवा वर्ग का ध्यान भी आकर्षित हो रहा है। लेकिन जैसा की हम सबको विदित है की कोई भी कार्य करने से पहले किसी भी व्यक्ति को उसकी पूर्ण जानकारी जुटा लेना अति आवश्यक है इसलिए इस लेख में हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं।

पूरा लेख एक नजर में
रेडीमेड गारमेंट का व्यापार क्या है (What is Readymade Garment Business)
रेडीमेड गारमेंट की यदि हम बात करें तो इस श्रेणी में उन कपड़ों को रखा जाता है जो बाजार में तैयार वस्त्र के रूप में उपलब्ध हैं अर्थात इन्हें बाजार से खरीदकर सीधे पहना जा सकता है। जबकि ऐसे कपड़े जो तैयार नहीं होते हैं उन्हें खरीदकर सिलने के लिए दर्जी को देना पड़ता है तब वह उन्हें पहनने लायक बनाता है।
इस तरह के ये कपड़े अनेकों प्रकार के कपड़े एवं धागे से निर्मित होते हैं इन कपड़ों की विशेषताएं इनके निर्माण में उपयोग में लाये जाने वाले फाइबर पर निर्भर करती है। एक ऐसा व्यापारी जो बने बनाये कपड़े अर्थात रेडीमेड गारमेंट बेच रहा हो उसके द्वारा किया जाने वाला व्यापार Readymade Garment Business कहलाता है । अब वह यह कपड़े स्वयं की फैक्ट्री में तैयार कर रहा हो या फिर थोक विक्रेताओं से खरीदकर बेच रहा हो दोनों स्थिति में व्यापार का स्वरूप एक ही रहेगा।
रेडीमेड गारमेंट बिकने की संभावना
विभिन्न प्रकार के कपड़ों से भिन्न भिन्न तरह के रेडीमेड गारमेंट्स का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। और चूँकि इसकी मांग ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में होती है इसलिए इसकी मार्केटिंग करने में भी ज्यादा दिक्कतें नहीं आती हैं। बढ़ते शहरीकरण के चलते रेडीमेड गारमेंट की मांग दिनोंदिन बढती जा रही है। यही कारण है की वर्तमान में इस तरह के ये वस्त्र हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गए हैं, कपड़े राष्ट्र, राज्य या किसी क्षेत्र विशेष की संस्कृति का भी प्रतीक होते हैं यही कारण है की हर राष्ट्र, राज्य, क्षेत्र इत्यादि की कपड़े पहनने की अपनी शैली है जो जो उनकी संस्कृति एवं स्टेटस का प्रतीक भी है।
चूँकि फैशन में लगातार परिवर्तन होता रहता है यही कारण है की रेडीमेड गारमेंट उद्योग हमेशा गतिशील बना रहता है और यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था में एक विशेष स्थान रखती है। भारतीय अर्थव्यवस्था में यह औद्योगिक उत्पादन, रोजगार सृजन एवं विदेशी मुद्रा अर्जित करने जैसे महत्वपूर्ण योगदान देती है।
भारत का रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए बाहरी देशों के बाजार भी लाभदायक माने जाते हैं इसलिए इनका निर्यात करना भी बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कहने का आशय यह है की Readymade Garment की मांग घरेलू बाजार में तो है ही है लेकिन इन कपड़ों का निर्यात करके भी उद्यमी अपने व्यापार को बहुत आगे तक ले जा सकता है।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Readymade Garment Business)
Readymade Garment Business शुरू करना बेहद ही आसान प्रक्रिया है हालांकि यदि उद्यमी स्वयं फैशन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हो तो उसके लिए यह काम करना और भी आसान हो जाता है।
लेकिन आम तौर पर यदि हम रेडीमेड गारमेंट का व्यापार शुरू करने की प्रक्रिया की बात करेंगे तो हम जानेंगे की किसी थोक विक्रेता से खरीदकर या स्वयं की फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट का निर्माण करके इन्हें बेचना ही इस व्यापार का प्रमुख लक्ष्य है। लेकिन इसके बावजूद उद्यमी को इस तरह का यह व्यापार शुरू करने के लिए अनेकों कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है ताकि व्यापार की असफलता की संभावनाओं को काफी हद तक कम किया जा सके।
1. व्यापार के बारे में जानें (Know about Readymade Garment Business)
जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की वर्तमान में कपड़ों को संस्कृति एवं स्टेटस के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है इसलिए लोग कपड़ों के पहनावे के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं। लकिन चूँकि यह फैशन से सम्बंधित एक रिटेल व्यवसाय है इसलिए किसी भी उद्यमी को इस बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी उपयुक्त एवं सही जानकारी होनी नितांत आवश्यक है।
इसलिए इस तरह का व्यापार शुरू करने का इच्छुक व्यक्ति चाहे तो फैशन डिजाइनिंग में कोई कोर्स या फिर पहले से उपलब्ध किसी रिटेल गारमेंट स्टोर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। इन मार्गों से हासिल की गई जानकारी उद्यमी को Garment Business को संचालित करने में आने वाली शुरूआती बाधाओं को दूर करने में सहायक होंगी। इसलिए इससे पहले की उद्यमी कपड़े बेचना शुरू करे उसे कपड़ों, स्टाइल एवं रीसेंट ट्रेंड की जानकारी का होना नितांत आवश्यक है।
2. कपड़ों की श्रेणी चुनें
अब यदि उद्यमी को फैशन, स्टाइल, कपड़ों की विशेष जानकारी हो गई हो तो अब अगला कदम कपड़ों की श्रेणी का चुनाव का होना चाहिए। हालांकि छोटे क्षेत्रों में उद्यमी चाहे तो अपनी अपने बिजनेस का हिस्सा हर श्रेणी के कपड़ों को बना सकता है। लेकिन शहरों में जहाँ पर ग्राहकों के अधिक आने की संभावना हो वहां पर हर श्रेणी के कपड़ों को मैनेज कर पाना कठिन हो सकता है और ग्राहकों के लिए भी कंफ्यूजन हो सकता है ।
जैसा की हम सबको विदित है की गारमेंट का मतलब बहुत सारी वस्तुओं से होता है जिन्हें किसी भी उद्यमी के लिए एक ही दुकान में रख पाना एवं प्रबंधित करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए उद्यमी को शांति से इस बारे में विचार करना चाहिए की वह किस किस श्रेणी के कपड़ों को अपने व्यापार का हिस्सा बनाएगा। कपड़ों की कुछ प्रमुख श्रेणियाँ निम्नलिखित हैं।
- एथिनिक एवं भारतीय कपड़े जैसे साड़ी, सलवार, सूट, कुरता, पजामा इत्यादि
- बच्चों के फैशनेबल कपड़े
- पुरुषों के कपड़े जैसे सूट, शर्ट, ट्राउजर , जैकेट इत्यादि
- महिलाओं के फॉर्मल एवं अन्फोर्मल कपड़े जैसे स्कर्ट, जीन्स, टी शर्ट, सूट, सलवार इत्यादि
- स्पोर्ट्सवियर जैसे जर्सी, स्विमसूट, फूटबाल शोर्ट, जिम ड्रेस इत्यादि.
- शादी में पहने जाने वाले कपड़े जैसे साड़ी, लहंगा, शेरवानी इत्यादि
- कास्टयूम कपड़े जैसे स्टेज शो में पहने जाने वाले कपड़े, डांस कास्टयूम, करैक्टर कास्टयूम इत्यादि
- मैटरनिटी clothes
3. टारगेट मार्किट की पहचान करें (Identify the target Market)
ध्यान रहे किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वह होता है अपने टारगेट ग्राहकों की पहचान करना। अर्थात उद्यमी को इस बात का पता लगाना होता है की उसके उत्पाद या सेवा को खरीदने वाले कौन लोग होंगे। कहने का आशय यह है की यदि उद्यमी द्वारा महिलाओं को टारगेट रखकर बिजनेस करने की योजना हो तो उसे महिलाओं के कपड़ों खास तौर पर आने व्यापार का हिस्सा बनाना होगा।
यद्यपि वर्तमान में सिर्फ महिलाएं ही नहीं अपितु पुरुष भी फैशन एवं पहनावे के प्रति काफी सजग हो गए हैं इसलिए उद्यमी महिला एवं पुरुष दोनों को ही अपने टारगेट ग्राहक के रूप में देख सकता है। लेकिन अब बात आती है जिस एरिया में उद्यमी स्वयं का Readymade Garment Business शुरू करने की सोच रहा हो वहां पर किस आय वर्ग के लोग अधिक निवास करते हैं अर्थात उस एरिया में निवास करने वाले बहुसंख्यक लोग किसी इनकम ग्रुप के हैं।
और उनकी खर्च करने की क्षमता क्या होगी क्योंकि Low Income Group लोगों की खर्च करने की क्षमता भी कम होगी इसलिए वे महंगे वस्त्र खरीदना पसंद नहीं करेंगे। जबकि धनी एवं सम्पन्न लोग अपने स्टेटस के मुताबिक सस्ते वस्त्र खरीदना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए उद्यमी को इस बात का पता करना अति आवश्यक है की उस एरिया विशेष में बहुसंख्यक आबादी किस इनकम ग्रुप से सम्बंधित है ताकि उद्यमी उसी के अनुसार विभिन्न कपड़ों को अपने व्यवसाय का हिस्सा बना सके।
4. सही लोकेशन का चुनाव करें
इसमें कोई दो राय नहीं की हर व्यवसाय खास तौर पर रिटेल व्यवसायों के लिए एक अच्छी लोकेशन का होना कितना महत्वपूर्ण हो जाता है। किसी भीड़ भाड़ वाले बाजार में मुख्य मार्ग जहाँ पर आपके स्टोर को दूर से भी लोग आसानी से देख सकें के चलने की संभावना बेहद अधिक हो जाती है।
यद्यपि उद्यमी चाहे तो किसी प्रसिद्ध माल में भी अपना बिजनेस शुरू कर सकता है लेकिन यहाँ पर स्टोर खोलने के लिए निवेश की आवश्यकता तो अधिक होती ही है साथ में प्रतिस्पर्धा भी काफी देखने को मिलती है। कम निवेश के साथ इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को किसी स्थानीय बाजार में कोई दुकान किराये पर लेनी होगी। या कपड़े बिक्री के लिए किसी प्रसिद्ध बाजार में यह दुकान किराये पर मिल जाती है तो उद्यमी के लिए और फायदेमंद हो सकता है।
5. फण्ड की व्यवस्था करें (Arrange Fund for Readymade Garment Business)
उद्यमी चाहे कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहे लेकिन उसे शुरू करने के लिए उसे धन की आवश्यकता तो होती ही होती है। हाँ यह अलग बात है की किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए बेहद कम निवेश तो किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए बेहद अधिक निवेश की आवश्यकता होती है।
इसमें होने वाला निवेश इस बात पर निर्भर करता है की उद्यमी के बिजनेस का आकार क्या रहेगा? और वह इस बिजनेस को किस लोकेशन पर किस इनकम ग्रुप को टारगेट रखकर शुरू करना चाहता है? क्योंकि ध्यान रहे यदि टारगेट कस्टमर में उच्च इनकम वाले लोग हैं तो उद्यमी को अपना स्टोर किसी माल या साफ़ सुथरी या फिर किसी फेमस मार्किट में खोलने की आवश्यकता हो सकती है।
और बिजनेस को शुरू करने में आने वाला खर्चा बेहद अधिक हो सकता है। इसलिए उद्यमी को एक ऐसा बिजनेस प्लान तैयार करने की आवश्यकता हो सकती है जिसे पढ़कर निवेशक उस व्यापार में निवेश करने को ततैयार हो जाएँ। या फिर उद्यमी चाहे तो बैंक ऋण इत्यादि की मदद से भी वित्त की व्यवस्था कर सकता है।
6. स्थानीय नियम कानूनों का पता करें
यद्यपि छोटे स्तर पर रेडीमेड कपड़ों का व्यापार शुरू करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं है। लेकिन यदि उद्यमी का टर्नओवर जीएसटी में दी गई छूट से अधिक होता है तो उसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाता है। इसके अलावा उद्यमी को अन्य स्थानीय नियम एवं कानूनों के बारे में पता करना चाहिए की कहीं कोई अन्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की तो उसे आवश्यकता नहीं है।
7. सप्लायर का चुनाव करें
देखिये वैसे तो इस Business को शुरू करने के उद्यमी के पास दो विकल्प हैं इनमें पहला विकल्प किसी थोक विक्रेता से कपड़े खरीदकर उन्हें अपनी दुकान के माध्यम से बेचकर कमाई करने का है। और दूसरा विकल्प यह है की उद्यमी खुद की फैक्ट्री में कपड़ों का निर्माण करे और फिर इन्हें अपने आउटलेट के माध्यम से ग्राहकों को बेचे।
यद्यपि शुरूआती दौर में कम बजट से इस व्यापार को शुरू करने के लिए पहला विकल्प ही उचित है इसलिए उद्यमी को उस एरिया में एक्टिव कपड़ों के थोक विक्रेता से संपर्क करना चाहिए। किसी भी एरिया में केवल एक सप्लायर तो होगा नहीं इसलिए उद्यमी को कम से कम तीन सप्लायर से कोटेशन मंगाकर उनका तुलनात्मक विश्लेषण करने के पश्चात ही सप्लायर का चुनाव करना चाहिए।
8. अपने व्यापार को प्रमोट करें
अब यदि उद्यमी द्वारा सभी कार्य पूर्ण करके स्वयं का Readymade Garment Business स्थापित कर लिया गया हो तो अब अपने व्यापार की पहुँच उस एरिया में स्थित अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की होनी चाहिए। वह अपने व्यापार को उस एरिया में अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाएगा इसके लिए उद्यमी को एक प्रभावी मार्केटिंग रणनीति बनाने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि यहाँ पर हम कुछ विचार रख रहे हैं जिन्हें अपनाकर उद्यमी अपने व्यापार को प्रमोट कर सकता है।
- उद्यमी को अपनी ब्रांड आइडेंटिटी बनानी होगी जिसे लोग आसानी से याद रख सकें।
- बिजनेस शुरू होने के प्रथम सपताह में लोगों को डिस्काउंट एवं कुछ फ्री उपकरण खरीदारी पर अवश्य दें।
- पुराने माल खास तौर पर मौसमी कपड़ों को बेमौसम में बेचने की कोशिश न करें।
- अपने बिजनेस के नाम से एक आकर्षक वेबसाइट बनायें और उसमें जरुरी जानकारी एवं संपर्क सूत्र उल्लेखित करें।
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर डेली डील के बारे में नियमित रूप से पोस्ट कर सकते हैं।
- ग्राहकों द्वारा दिए गए सकारात्मक विचारों को अपनी वेबसाइट पर अवश्य प्रकाशित करें ताकि अन्य लोग इससे प्रभावित हो सकें।
- स्थानीय क्षेत्र में हफ्ते के ऑफर सम्बन्धी पम्फलेट पोस्टर इत्यादि जरुर वितरित करें।
- नियमित ग्राहकों को बनाये रखने के लिए डिस्काउंट योजनायें चलायें।
- उद्यमी चाहे तो अपने Business को मार्केटिंग के पारम्परिक तरीकों जैसे स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन, रेडियो में विज्ञापन, केबल में विज्ञापन इत्यादि तरीके अपना सकता है।
वस्त्रों के विज्ञान और परिधान निर्माण से सम्बंधित सही एवं सटीक जानकारी पाने के लिए आप कोई प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी ज्वाइन कर सकते हैं ।
अन्य लेख भी पढ़ें
- पेपर कप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें.
- लांड्री एवं ड्राईक्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें.
- बिना पैसों के शुरू किये जाने वाले बिजनेस.
1 thought on “रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garment Business in Hindi.”
this information is very useful for starting a readymade garment business. thanks
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
- पैसे कैसे कमाए
- बिजनेस आइडियाज
- SHARE PRICE TARGET

Clothes Business Ideas In Hindi 2023 – कपड़े का बिजनेस करने की जानकारी
कपड़ो का व्यापार (Clothes Business) संपूर्ण दुनिया में तेजी से चलने वाला एक व्यापार है और इस व्यापार के लिए कई इतिहास भी बने हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी मांग प्रत्येक वर्ष बढ़ती रही है और इसके साथ लगातार नयी फैशन आती रही है।
कपड़ो (Clothes) की फैशन लड़की-लड़के, औरत-आदमी और बच्चों आदि के अलग-अलग प्रकार की होती हैं। इसलिए अच्छी कमाई के लिए कपड़े का बिजनेस काफी अच्छा है, लेकिन वर्तमान के कठिन प्रतियोगी समय में आपके पास Clothes Business Ideas In Hindi होने चाहिए।

वर्तमान में सभी बाजारों में महिलाओं के फैशन के साथ पुरषों का भी फैशन बढ़ रहा है, और साथ ही इस मार्केट क्षैत्र में बहुत सारी नयी दुकाने भी खुल रही है, अत: प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम “ Kapde Ka Business Kaise Kare In Hindi और Business Ideas In India In Hindi ” के बारे विस्तृत चर्चा करेंगे।
यदि आपको कपड़े का बिजनेस करने का तरीका नहीं पता है तो कृपया करके कपड़े का बिजनेस करने की जानकारी अच्छे से पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Readymade Garments Business Plan in Hindi के बारे में भी समझ पायेंगे।
अपना बिजनेस कैसे करें?, यदि आप पहले से छोटा बिजनेस प्लान बना चुके है या नया बिजनेस प्लान बनाना चाहते है और एक बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है Step-By-Step जानकारी चाहिए तो पढ़े: New Business Kaise Kare In Hindi 2022 . इसमें अपना बिजनेस कैसे शुरू करे सभी स्टेप्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है।
इन जरुरी आर्टिकल को पढना चाहिए:
[Top 200+] साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में जाने लाखों रुपये कमाओ (Best Low Investment Side Business Ideas In Hindi 2022)
Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022 – 10+ पुरुष एवं महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब जिसे करके प्रतिमाह रु.15000 – रु.25000 कमा सकती है, कैसे? जाने!
Ladies Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2022 – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022? जाने और हर महीने ₹60-70 हजार कमाए, कैसे? पढ़े!
Table of Contents
Kapde Ka Business Kaise Kare In Hindi – कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए?
Clothes Business Ideas को जानने से पहले, कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए ? जानना काफी जरूरी होता है। यह बिजनेस बहुत सारा मुनाफा देती है, लेकिन उतनी ही अधिक मेहनत भी करनी पड़ती है।
इस व्यापार के लिए आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे कपड़ा कहां से ले, कैसे बेंचे और वर्तमान में क्या फैशन चल रहा आदि।
Kapde Ka Business करने के लिए आपके पास बातचीत करने का अच्छा तरिका होना चाहिए और कपड़ों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद आपके पास दुकान लगाने के लिए अच्छा लोकेशन और कपड़े की दुकान का इंटीरियर होना चाहिए।
कपड़े का बिजनेस आइडिया शुरू करने के लिए जरूरी टिप्स
- कपड़ों का स्टोक जरूरत के आधार पर रखे और बदलते फैशन पर अच्छी नजर रखे, अन्यथा आप घाटे में जा सकते हैं।
- कस्टमर के साथ बोलते समय अच्छा व्यवहार रखे। इससे आप इच्छानुसार लाभ पर कपड़े बेंच सकते हैं।
- इस बिजनेस को कुछ उचीत उसुलों पर शुरू करें, जैसे कपड़ो की स्थिर प्राइस रखना आदि।
- Textile Business Ideas में कभी अच्छा तो कभी बुरा वक्त आता है, इसलिए अच्छे वक्त में अपनी कमाई को बचाकर रखे।
- यदि आप रेडीमेड कपड़े का बिजनेस करने जा रहे है तो रेडीमेड कपड़ों थोक मूल्य ख़रीदे।
कपडे का बिज़नेस आईडिया की मुख्य चुनौतिया क्या है
इस बिजनेस श्रैणी में आपको काफी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं, जैसे-
- यह बिजिनेस काफी पुराने वक्त से ही एक पसंदीदा बिजनेस रहा है और इसलिए प्रतिस्पर्धा भी बहुत ज्यादा है।
- इस क्षैत्र में कई पुराने और माहिर व्यापारीयों का पहले से ही दबदबा बना होता है, इसलिए नये व्यापारीयों के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने की चुनौति काफी बढ़ जाती है।
- फैशन भी एक बड़ी चुनौती हैं, क्योंकि फैशन मौसम और ट्रेंड के अनुसार बदलते रहते हैं। इसलिए अपना स्टोक जरूरत के अनुसार और मध्यम में रखे।
- प्रतिस्पर्धा के कारण कपड़ो की क्वालिटी में काफी अधिक वेराइटी मिलती हैं, इसलिए आपको कपड़ों की अच्छी परख करने के बाद खरिदना चाहिए।
इसे भी पढ़े:
Small Business Ideas In Hindi 2022 – मुनाफे देने वाला स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया आज ही शुरू करके लाखों रुपये कमाए? कैसे? पढ़े!
Manufacturing Business Ideas In Hindi With Low Investment – 30+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज इन इंडिया
40+ Best Agriculture Business Ideas 2022 – गांव में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे है तो गांव में करने लायक बिजनेस आज ही शुरू करें?
Kapde Ka Business Kaise Kare In Hindi – कपडे का बिज़नेस आईडिया पर काम कैसे करे विडियो देखे
Clothes Business Ideas In Hindi 2023 – इन बेहतरीन कपड़े का बिजनेस शुरू करें
Clothes Business काफी पुराने वक्त से चल रहा है और वर्तमान कई लोग इस बिजनेस को सफलतापूर्वक कर रहे हैं। आज एक ही जगह पर भिन्न – भिन्न प्रकार के फैशन्स देखने को मिलते हैं।
इसलिए यह व्यापार अच्छा है और साथ ही बहुत मुश्किल भी है। अगर आपके पास अच्छे और नये Ideas है, तो आप इस व्यापार में सफल हो सकते हैं, अन्यथा नहीं।
हम आपको Top 10 Kapde Ka Business In Hindi देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से Kapde Ka Business कर सकते हैं।
आप निम्नलिखित टॉपिक्स (आइडियाज) में से किसी एक टॉपिक पर काम कर सकते हैं। इन गारमेंट्स बिज़नेस आइडियाज के अलावा हम कुछ Online Clothes Business Ideas (In Hindi) के बारे में भी जानेंगे।
2023 में Clothes के लिए Best Business Ideas निम्नलिखित हैं-
1. पोशाक किराए पर देने
यह एक शानदार Clothe Business Idea है, क्योंकि इस व्यापार में प्रतिस्पर्धा कम है और मांग भी ज्यादा है। हम जानते है कि भारत में 75% से अधिक जनता मध्यम वर्ग या इससे नीचले वर्ग पर रहती है।
अत: वे महंगी पोशाकों को खरिद नही पाते हैं। इसके अलावा महंगे वस्त्रों बहुत कम उपयोग होता है, इसलिए लोग ऐसी पोशाकों को किराये पर लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
आप शादी, पार्टी, नाटक मंच, डांस, अभिनेता, स्कूल और कॉलेज आदि से संबंधित कपड़े तैयार करके उन्हे किराये पर दे सकते हैं। इसके अलावा इस कपड़े के बिजनेस में निवेश पूंजी भी छोटी होती हैं।
2. Dry Cleaning Service
Dry Cleaning का Clothes Business Ideas भी काफी अच्छा है, और अगर आप शहर में रहते है तो यह व्यापार अच्छा चल सकता है। आजकल बड़े लोग अपने महंगे कपड़ों को Dry Cleaning के द्वारा ही धुलवाना पसंद करते हैं, इसलिए यह अच्छा बिजिनेस है। इसमें आपको काफी मुनाफा मिलता है।
सच कहा जाए तो यह बिजनेस बड़े शहरों में लाभदायक होता है। इस बिजिनेस को बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने क्षैत्र में शोध करना होगा।
उसके बाद आप आवश्यकता अनुसार व्यापार को शुरू कर सकते है। हालांकि यहां पर आपको कुछ मशीनों के लिए निवेश भी करना होगा।
Bakery Shop Business Kaise Kare In Hindi – अपना बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?
30+ Food Business Ideas In Hindi 2022 – बेहतरीन खाद्य व्यापार विचारों जिसे आज ही शुरू करें?
Ghar Baithe Packing Ka Kaam – घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर 2022 – घर बैठे पैकिंग का काम २०२२ में कैसे मिलेगा? पैकिंग बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी सभी !
3. कपड़ों की बुनाई का व्यापार
कई औरतों को बुनाई का शौक होता है, तो वे औरते इस व्यापार को कर सकती हैं। कपड़ों की बुनाई का व्यापार आज से नहीं कई सालों से चली या रही है और इसे कुटीर उद्योग में भी शामिल किया गया है।
बुनाई का काम आप सीख भी सकती है और उसके बाद कम निवेश के साथ बिजनेस भी कर सकती है। इस व्यापार को आप अपने घर पर पार्ट टाइम कर सकते हैं और काफी रचनात्मक तरिके से कपड़ों की बुनाई करके बहुत जल्द सफलता भी हासिल कर सकते है।
यदि आपको कड़ाई बुनाई नहीं आती है लेकिन इसमे आपकी रुचि है और आप कपड़ों की बुनाई का व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए ITI Courses उपलब्ध है जिनसे आप कड़ाई बुनाई का काम सीख सकते है और कपड़ों की बुनाई का व्यापार कर सकते है।
4. सुंदर वस्त्र कढ़ाई का बिजनेस
महिलाएं आज भी वस्त्रों पर कढ़ाई को पसंद कर रही है, लेकिन यह बिजनेस मशीनीकरण और महंगाई के कारण कम हो गया है। वर्तमान में इस व्यापार श्रेणी में बहुत कम प्रतिस्पर्धा है, और अगर आपके पास हुनर है तो आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।
इस व्यापार के लिए बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है और अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप इसमें सफल हो सकते है।
5. व्यर्थ कपड़ों का पुन: उपयोग (वस्त्र संसोधन व्यवसाय)
आजकल फैशन हर दिन बदलता रहता है, मतलब कपड़े पुराने होने से पहले ही फैशन बदल जाता है और लोग उन कपड़ो को पहना बंद कर देते हैं।
ऐसे कपड़ों का उपयोग आप पुन: कर सकते हैं, मतलब इन्हे नए डिजाइन में बनाकर ऊंचे दामों पर बेंच सकते हैं।
इसके लिए आपको पास क्रिएटीव स्किल (दिमाग) होना चाहिए और कुछ लोगों की टीम होनी चाहिए। इस Clothe Business में कम निवेश की आवश्यकता होती है।
6. Belt Buckles का व्यापार
इस क्षैत्र में व्यापार करना भी एक उत्तम विचार है, क्योंकि Belt Buckles जैसी चीजों की जरूरत तो हमेशा रहती है। इनका उपयोग फैशन और जरूरत के अनुसार किया जाता है।
Belt और Buckles का उपयोग क्रमश: पुरूष और महिलाएं करती है। इनको फैशन और जीवनशैली का सामान भी माना जाता है, क्योंकि यह कपड़ों को सेट करने के लिए जरूरी सामान है।
यह एक अच्छा कपड़े का बिजनेस आइडिया है, क्योंकि इसे आप कम निवेश पूंजी के साथ शुरू कर सकते है। इस व्यापार के लिए आपको कुछ मशीनों की ही आवश्यकता होती है। आप चमड़े के बेल्ट और प्लास्टिक के डिजाइनर बकल्स बना सकते है।
7. T-Shirt Printing Business
अगर आप Clothes Business Ideas In Hindi की तलाश कर रहे है तो यह एक अच्छा आइडिया है, क्योंकि लड़को और लड़कियों को प्रिंट किये हुए टी-शर्ट काफी पसंद आते हैं।
इसके अलावा आप स्क्रीन प्रिटिंग भी कर सकते हैं, जिसकी मांग काफी ज्यादा है। इस व्यावसाय में एक बार निवेश की आवश्यकता होती है।

टी-शर्ट प्रिंट करने के बहुत सारे तरिके हैं, जैसे स्क्रीन प्रिंटिंग, इंक-जेट मेथड आदि। अभी इस व्यापार में प्रतिस्पर्धा चल रही हैं, अत: इस बिजनेस को शूरू करने से पहले आप अपने क्षैत्र का अवलोकन जरूर करे।
20+ Best Recycling Business Ideas 2022 – कम निवेश के 2022 के रीसाइक्लिंग व्यापार शुरू कैसे करे?
8. कपड़े की दुकान
यह काफी अच्छा Kapda Business Ideas है, जिसकी मदद से आप Kapde Ka Business शुरू कर सकते है। हालांकि इस Textile Business Ideas वर्ग में काफी लोग पहले से ही काम कर रहे हैं और इसमें पुराने माहीर लोगों का दबदबा अधिक होता है।
मतलब यह व्यापार तो काफी लाभदायक है लेकिन प्रतिस्पर्धा भी अधिक है। फिर, आपको कुछ बातों पर ध्यान रख करके इस बिजनेस को शुरू करें सकते है।
जैसे: कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा, रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट कहा है और कितना में खरीदना चाहिए, कपड़े का बिजनेस करना है।
तो ऐसी कौन सी जगह पर बिजनेस करें जो ग्राहक के नजर में आये साथ-साथ आप ऑनलाइन कपड़े की दुकान खोल करके बेच सकते है।
अत: कपड़े की दुकान लगाने के लिए सजावट, विज्ञापन, स्टाफ, बड़ी जगह, अच्छी लोगकेशन और बड़े निवेश की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको वर्तमान और भविष्य के फैशन के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए, तभी आप इस व्यापार को सफलतापूर्वक कर सकते है।
9. यूनिफॉर्म निर्माण व्यापार
यह भी एक अच्छा Clothe Business Idea है, क्योंकि इसे छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है। यूनिफॉर्म बिजनेस में आप स्कूल, कॉलेज और ऑफिश के लिए यूनिफॉर्म बना सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए आप स्कूल, कॉलेज या किसी संगठन (ऑफिश) के साथ संपर्क बना सकते है, इससे आप जल्दी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिफॉर्म में आप टाई और बेल्ट की सुविधा भी दे सकते हैं। इस बिजनेस को आप एक व्यवस्थित तरिके से शुरू कर सकते हैं, जैसे स्कूल कोलेज को कमीशन देना आदि।
10. साड़ी डिजाइनिंग का व्यापार
साड़ी काफी अच्छा परिधान है, जिसे एथनिक परिधान के रूप में भी जाना जाता है। इसकी फैशन लगातार बदलती रहती है, अत: अगर आपके पास अच्छा क्रिएटीव दिमाग है तो आप इस व्यावसाय में सफल हो सकते है।
इस बिजनेस के लिए ज्यादा पूंजी निवेश की जरूरत नही हैं, मतलब सिर्फ कुछ सामान की जरूरत होती हैं।साड़ी को आप टीवी सीरियल के करैक्टर और सैलिब्रिटीज के आधार पर डिजाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रंगीन धागो और सजावटी वस्तुओं का उपयोग करके कुछ नयी डिजाइन बना सकते है।
Dollar Kamane Wala Apps 2022 – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना $2 – 10 डॉलर कमाओ]
Gaon Me Paise Kaise Kamaye 2022 – गांव में पैसे कमाने के तरीके जिसे गाँव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते है, जाने कैसे?
Blogging Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे ब्लोगिंग कैसे करे और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 जाने
Some Other Clothe Business Ideas In Hindi
उपरोक्त व्यापार के अलावा आप कुछ अन्य व्यापार भी कर सकते हैं, जैसे क्रोशिए की बुनाई, बच्चों के लिए डिजाइनर वस्त्र, सिलाई सेवा, सुरक्षा वस्त्र, सिल्क स्क्रीन प्रिटिंग, सॉफ्ट टॉयज निर्माण, चमड़ा वस्त्र, ऑर्गेनिक वस्त्र, जींस निर्माण व डिजाइन, ऊनी वस्त्र, थोक वस्त्र, हस्त मुद्रित वस्त्र और स्पोर्टस वस्त्र आदि।
Online Kapra Business Ideas
लॉकडाउन ने हमें ऑनलाइन जींदगी जीना सिखा दिया है, मतलब आज Clothes Business Online भी होते हैं। हालांकि लॉकडाउन से पहले भी कई ऑलाइन कपड़े के बिजनेस चल रहे थे।
जैसे Amazon , Flipkart, Myntra And Jabong आदि। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां से ऑनलाइन वस्त्रों का व्यापार किया जाता है।
Online Kapda Business Ideas के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट एक बेस्ट तरिका है, और साथ ही यूट्यूब भी एक अच्छा विज्ञापन प्लेटफॉर्म है।
अपने Kapde Ke Business को Online ले जाने के लिए आप निम्न तरिकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अपने कपड़ों के फोटो शेयर कर सकते हैं।
- यूट्यूब चैनल बनाकर भी प्रमोशन कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर बिजनेस बढ़ा सकते हैं।
- Google Ads के द्वारा भी विज्ञापन दे सकते हैं।
- आप कुछ नये प्लान के साथ Google Apps भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़े:
Ghar Baithe Paise Kamane Wala Games – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.1200 – 1800 रुपये कमाओ, कैसे पढ़े?
Paise Kamane Wala Apps 2022 – घर बैठे पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोजाना ₹ 500 से 1000 रूपिये कमाए! जाने कैसे?
Ludo Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye 2022 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 रुपये तक कमाओ
Online Business Ideas In India In Hindi
- कस्टेमाइजड क्लोथ वेबसाइट
- रिटेल वस्त्र ऑनलाइन स्टोर
- ऑनलाइन लॉन्ड्री सुविधा
- ऑनलाइन ड्राई क्लीन सुविधा
- डिजाइनर टी-शर्ट वेबसाइट
- पुराने कपड़े बेचना और खरिदना
- ऑनलाइन थोक वस्त्र व्यापार
- पोशाक और सिलाई सामग्री ऑनलाइन ऑर्डर
Garments Business Ideas In Hindi से रिलेटेड कुछ सवाल
1) कपड़े के बिजनेस में कितना प्रॉफ़िट है.
ज्यादातर देखा गया है की कपड़े के बिजनेस में 50 से 200 पर्सेन्ट का प्रॉफ़िट होता है लेकिन यदि आपने सही तरीके की मार्केट को टारगेट किया है और आपके पास बेचने की कला है तो आप 150 से 300 पर्सेन्ट तक प्रॉफ़िट निकाल सकते है।
2) कपड़े की दुकान खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए
कपड़े की दुकान खोलने के लिए आपको 1 से 2 लाख रुपए तक लग सकता है, जब आपका बिजनेस ग्रो हो जाए तब आप अपने दुकान को सुंदर बनाने के लिए और पैसे लगा सकते है।
3) घर से छोटे कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे
यदि आपको सिलाई आती है तो आप अलग अलग तरीके के अच्छे अच्छे डिजाइन के कपड़े बना सकते है और उन्हे sell कर सकते है बस इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करना होगा की लोग किस तरह के कपड़े पहनना पसंद कर रहे है।
4) क्या कपड़े का बिजनेस एक सफल बिजनेस है
वैसे, तो बाजार में बहुत सारे बड़े बड़े ब्रांड मोजूद है तो इसमे competition थोड़ा ज्यादा हो सकता है लेकिन अगर आपके आपके पास Communication Skill, Designing skill और Market Analysis करने की Skill है तो आप अपने कपड़े के बिजनेस को सफल बिजनेस बना सकते है।
वीडियो देखे और जाने Clothes Business Ideas In Hindi के बारे में
Conclusion: Garments Business Ideas In Hindi – कपडे का बिज़नेस आईडिया
इस आर्टिकल में हमने “ Clothes Business Ideas In Hindi ” पर विस्तृत चर्चा की हैं, और साथ “ Kapde Ka Business Kaise Kare ” इस पर भी अच्छी चर्चा की है। कपड़ों का बिजनेस काफी प्रचलित और पुराना है, जिसे नये-नये तरिकों से किया जाता हैं। आप भी इस व्यावसाय श्रेणी में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन सफल होने के लिए आप उपरोक्त बिजनेस आइडियाज के अलावा ऑनलाइन तरिकों का भी उपयोग करे।
ऑनलाइन तरिकों में आप वेबसाइट, यूट्यूब, एप्पस और सोशल मीडिया आदि का उपयोग कर सकते हैं। हमारी टीम द्वारा उम्मीद की जा रही है की आपका अपना कपड़े का बिजनेस शुरू करने में यह लेख कुछ फायदेमंद दे सकती है और सही कपड़े का बिजनेस आइडिया चुनने में मद्दत की होगी।
यह बिजनेस आइडियाज कुछ हद तक सही लगी है तो कृपया करके अपने उन फॅमिली मेम्बर के साथ इस लेख को शाझा करें को रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट या कपड़े का बिजनेस छोटे लेवल पर करना चाहते है। धन्यवाद
Paytm Cash Kamane Wala Games 2022 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोजाना रु.500 – 1000 आसानी से कमाओ
Daily Paise Kaise Kamaye 2022 – डेली पैसे कमाने का तरीका जाने और रोजाना रु.1000 रुपये से ज्यादा कमाओ
Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye? बिग कैश ऐप डाउनलोड करे ओर गेम खेलकर रोजाना ₹ 1000 से 2000 रूपिये कमाए! जाने कैसे?
RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

बेस्ट साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी जिसे जॉब के साथ भी शुरू कर सकते है, जाने कैसे? (200+ Business Ideas In Hindi 2022)

Bakery Shop Kaise Khole? बेकरी शॉप कैसे खोले (बेकरी मशीन की कीमत, फर्नीचर, बेकरी आइटम लिस्ट, बिज़नेस प्लान सभी जानकारी) Step-By-Step 2022

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2023 में । घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे?
Ghar batha kaam chahiye packing ka
LEAVE A REPLY Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
- Disclaimer for sharepricetargets.com
- Terms and Conditions
- Privacy Policy
BusinessIdeaPro
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रकिया, निवेश और मुनाफा)
Readymade Garments Business Plan in Hindi: आज हम आपको बताने वाले हैं, ऐसे बिजनेस आइडिया के विषय में जो कि भारत में बहुत ही ज्यादा तेजी से विकसित होता जा रहा है। आज हम आपको बताने वाले हैं, रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें के बिजनेस के बारे में।
यह एक ऐसा व्यापार है, जिसमें आप काफी अच्छी खासी मार्जिन रखकर सेल कर सकते हैं और यह लाभ का बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। परंतु यह बिजनेस ऐसा नहीं है कि आप कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
आपको कपड़े के बिजनेस (Kapde Ka Business) को शुरू करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि आपको अपने शॉप पर अनेकों प्रकार की वैराइटीज के कपड़े रखने पड़ेंगे ताकि आपके ग्राहकों को जल्द से जल्द उनकी वैराइटीज और उनके पसंद के अनुसार कपड़े मिल सके।
इस बिजनेस में आपको मेहनत करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती। बल्कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए और सुचारू रूप से चलाने के लिए दिमाग का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक होता है।

आज आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस महत्वपूर्ण लेख रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (Readymade Garments Business Plan in Hindi) में जानने को मिलेगा कि रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के लिए जगह का चुनाव, रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के मार्केटिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखना है, इस बिजनेस में आने वाला खर्च, कपड़े की सेलिंग प्राइस पर कितनी मिल सकती है, मार्जिन इस बिजनेस के लाभ और हानियां इत्यादि।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रकिया, निवेश और मुनाफा) | Readymade Garments Business Plan in Hindi
Table of Contents
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल इस बिजनेस शुरू करने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए दिमाग का उपयोग करना होता है।
आप अपने इस बिज़नेस में वर्कर्स को रखकर उनसे काम करवा सकते हैं और बैठे-बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। आपको कपड़े के बिजनेस में काफी ज्यादा लाभ हो सकता है, यदि आपका बिजनेस अच्छे तरीके से चलता है तो।
आपको इस बिजनेस में रेडिमेंट अर्थात पहले से ही बने कपड़े को खरीद कर अपने स्टोर पर रखकर दूसरों को बेचा जाता है। ऐसा बिजनेस प्रक्रिया को रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कहा जाता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अनेकों बातों का ध्यान रखना होता है। आपको विशेष रूप से कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, जिनके माध्यम से आपको लाभ होते हैं।
यदि आप अपने कस्टमर्स को संतुष्ट करते हैं, तब ही आपके कस्टमर आपके पास वापस आएंगे। अन्यथा अपने कस्टमर्स को अपनी सर्विस से संतुष्ट नहीं कर पाते तो आपके कस्टमर एक बार के बाद दोबारा कभी नहीं आएंगे। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह होती है कि आपको इस पर लगभग 40% से 50% तक का मार्जिन मिल जाता है।
यदि आपको लगता है कि दुकानदार आप सभी को सस्ते में ही प्रोडक्ट दे रहे हैं तो यह बिल्कुल भी गलत है। वह जब तक 30% से 50% तक मार्जिन नहीं रख लेते आपको कपड़े देते ही नहीं हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिकने की संभावना
आप आजकल का माहौल तो देख ही रहे हैं, शहरीकरण काफी ज्यादा बढ़ रहा है। गांव हो या शहर आज के समय में हर कोई फैशन को काफी ज्यादा फॉलो करता है। आए दिन बाजार में नए-नए कपड़ों के ट्रेंड आते ही रहते हैं। इस कारण दिन प्रतिदिन रेडिमेड गारमेंट की काफी ज्यादा मांग बढ़ रही है।
वैसे भी कपड़े तो दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कपड़े किसी भी राष्ट्र, राज्य या किसी भी क्षेत्र विशेष की संस्कृति का प्रतीक है। हर राज्य और क्षेत्रों में कपड़े पहनने की अपनी अपनी शैली होती है। लेकिन फैशन तो हर कोई फॉलो करता है।
इस कारण आजकल रेडीमेड गारमेंट उद्योग काफी ज्यादा गतिशील हो चुका है। इसमें कोई शक नहीं है कि यदि आप रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप काफी ज्यादा इसमें मुनाफा कमा सकते हैं और लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय भी है।
यह भी पढ़े: कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
रेडीमेड कपड़े (Readymade Kapde) के बिजनेस में आपको प्रोडक्ट खरीदने के बाद किसी अन्य सेलर को होलसेल रूप में नहीं बेचना होता है। आपको इस प्रोडक्ट को अपने स्टोर के माध्यम से अपने फुटकर ग्राहकों को बेचना होता है।
यदि आप अपने प्रोडक्ट को किसी अन्य सेलर को होलसेल रुपए बेचते हैं तो आप उस पर कोई भी मार्जिन नहीं रख पाएंगे। इसीलिए रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को एक लास्ट प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस भी कह सकते है।
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ विशेष टिप्स देना चाहेंगे। भारत में किसी भी प्रकार का कोई भी बिजनेस हो आपको शुरू करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है। ठीक उसी प्रकार आपको रेडीमेड गारमेंट (Readymade Kapde ka Business) शुरू करने के लिए भी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है।
कपड़ो का प्रकार चुने
जब रेडिमेड गारमेंट्स के व्यवसाय को शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपको यह भी निश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार के कपड़े के स्टोर को खोलना चाहते हैं। बच्चे, पुरुष, महिला सभी के लिए विभिन्न तरह के परिधान मिलते हैं। ऐसे में आपको यह निश्चित करना होगा कि आप इन सभी प्रकार के परिधानों को बेचना चाहते हैं या किसी एक विशेष प्रकार के परिधानों को बेचना चाहते हैं।
कुछ रेडीमेड गारमेंट्स की दुकाने केवल पुरुषों के लिए ही कपड़े बेचती है तो कुछ महिलाओं के लिए या फिर बच्चों के लिए ही बेचती है। हमारी आपसे यही राय है कि यदि आप अपने रेडीमेड गारमेंट्स के व्यवसाय को बहुत छोटे स्तर से शुरु कर रहे हैं तो ऐसे में आपको किसी एक प्रकार के कपड़े का चयन करना ज्यादा अच्छा रहेगा।
लेकिन फिर भी यदि आप सभी के लिए कपड़े बेचते हैं तो सभी लोगों को अलग-अलग लिंग (male/female) एवं अलग-अलग उम्र के हिसाब से कपड़े रखने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने पड़ेंगे।
सप्लायर का चुनाव करें
रेडीमेड गारमेंट का व्यापार दो तरीके से होता है और उसी के आधार पर आप सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं। पहला तो आप किसी भी थोक विक्रेता से संपर्क करके आप कपड़े मंगवा सकते हैं और दूसरा आप खुद की फैक्ट्री खोल सकते हैं, जहां पर विभिन्न तरह के कपड़ों को सील कर उसे बेच सकते हैं।
लेकिन इसमें बहुत ज्यादा पूंजी लगता है, इसलिए शुरुआत में पहले विकल्प का चयन करना सही रहेगा। जब आप रेडिमेड गारमेंट का व्यापार शुरू करते हैं तो आपको सप्लायर से संपर्क बनाने की जरूरत है। एक एरिया में आपको बहुत सारे कपड़े के सप्लायर मिल जाते हैं, जिनसे आप विश्लेषण कर सकते हैं।
ध्यान रहे जब भी आप किसी भी सप्लायर से संपर्क करें तो किसी एक ही सप्लायर से कपड़े मंगवाए। आप दो-तीन और सप्लायर से संपर्क करें और फिर उनके कपड़ों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण करें, जिनके कपड़ों की अच्छी क्वालिटी हो आप उन्हें सप्लायर से मंगवा सकते हैं।
कागजी कार्यवाही को सदैव रखे संपन्न
आप किसी भी प्रकार का कोई भी बिजनेस शुरू करने जाएं आप सभी लोगों को उस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले उस बिजनेस से संबंधित कागजी कार्यवाही को पूरी कर लेनी चाहिए। यदि आप ही कागजी कार्यवाही पूरी रहेगी तो आप सभी लोगों को फाइन नहीं भरना पड़ेगा और कभी भी छापेमारी में आपके बिजनेस पर किसी भी प्रकार का कोई आंच नहीं आ पाएगा।
कस्टमर्स को करें टारगेट
आप इस बिजनेस में अपने कस्टमर्स को डायरेक्ट सर्व करते हैं। अतः हम आपको इस बिजनेस की परिभाषा देकर समझाना चाहते हैं कि ऐसे बिजनेस को क्या कहते हैं? ऐसे बिजनेस जिसे आप डायरेक्ट अपने कस्टमर को सर्व करें, उस बिजनेस को बी2सी बिजनेस कहा जाता है।
आपको अपने शुरुआती समय में कस्टमर्स को टारगेट करना होता है कि कौन कस्टमर आपके यहां से रेगुलर वस्तुएं लेकर जाता है और कौन कस्टमर कहीं ना मिलने पर वस्तुएं लेता है। यदि आपका कोई पुराना कस्टमर है तो आप उससे कुछ बड़ा कर ले सकते हैं। परंतु जो नया कस्टमर है, आप उसे अपना रेगुलर कस्टमर बनाने के लिए उसे कुछ कम कीमतों में कपड़े दें ताकि वह वापस दोबारा आए।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताया गया कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन करें।
- आप सदैव अपने बिजनेस को अच्छा एवं सुगमता पूर्वक चलाने के लिए अपने ग्राहकों से प्रेम पूर्वक बातें करें।
- ग्राहकों को सदैव करे संतुष्ट ताकि वह बार-बार आपके स्टोर पर आए और कपड़े खरीदें। एक कोई भी ग्राहक आप से संतुष्ट रहता है तो वह आपके पास बार-बार अवश्य आएगा, जब भी उसे जरूरत होगी।
- नए कस्टमर से सदैव प्रेम पूर्वक बातें करें और उन्हें कपड़े कुछ कम कीमतों में दें।
- बिजनेस शुरू करने से पहले कागजी कार्यवाही को बड़ी ही ध्यान पूर्वक से पूरा कर लें।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने मार्केट में अच्छी तरह से रिसर्च करने की किस क्वालिटी और डिजाइन के कपड़े ज्यादा बिक रहे हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह का चुनाव
यदि आप रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस एक होलसेलर की तरह शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए जगह कोई भी मायने नहीं रखती। आप किसी भी जगह इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करने के बाद अपने प्रोडक्ट्स को किसी भी सेलर्स को बड़ी आसानी से कहीं भी और कभी भी सेल कर सकते हैं। बस आप के कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
यदि आप यह बिजनेस रिटेल स्टोर के रूप में शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए जगह बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट में एक ऐसी जगह की तलाश करनी है, जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह हो और जहां पर ज्यादा लोगों का आवागमन हो।
यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने इस बिजनेस को मार्केट में चौराहे के पास स्थित करें। इससे यह होगा कि आपके रेगुलर ग्राहक तो आपके पास आएंगे ही इसके साथ-साथ आपको अन्य नए-नए ग्राहक भी मिलेंगे।
रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर
रेडीमेड कपड़े की दुकान खोल रहे हैं तो फर्नीचर काफी ज्यादा मायने रखता है। दरअसल दुकान का फर्नीचर अच्छा हो तो ग्राहक उस दुकान के प्रति ज्यादा आकर्षित होता है। रेडीमेड कपड़े की दुकान को एक आकर्षक लुक देना काफी ज्यादा जरूरी है अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए।
कपड़े की दुकान में आपको सबसे पहले तो एक लंबा काउंटर बनाने की जरूरत है, जहां पर आप ग्राहकों को कपड़ा आसानी से दिखा सके। यदि आप सारी भी बेच रहे हैं तो फिर आप एक बेड भी लगवा सकते हैं, जिस पर मोटा गद्दा होना जरूरी है। उस पर ग्राहकों को बिठाकर अच्छे से सारी दिखा सकते हैं। यह चीज आपको काफी दुकानों में देखने को मिलेगी।
उसके बाद ध्यान रहे कि आप अपने दुकान में एक चेंजिंग रूम भी जरूर बनवाएं ताकि ग्राहक कपड़े चेंज करके देख सके कि वह कपड़ा उन्हें फिट हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही आपके दुकान में एक शीशा भी होना जरूरी है, जिसमें ग्राहक कपड़े पहन के देख सके।
आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरीके से आपको अपने दुकान का लुक देना चाहिए तो आप अपने आसपास एरिया के दूसरे रेडीमेड कपड़ों की दुकानों का भी विश्लेषण कर सकते हैं, उनके फर्नीचर की डिजाइन देख सकते हैं।
इसके साथ ही आप जिस भी फर्नीचरिंग करने वाले से फर्नीचर करवाते हैं, वह भी आपको ऑप्शन देता है। इसमें आप अपने पसंद के अनुसार अपने दुकान को लूक दे सकते हैं।
आवश्यक स्टाफ
रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय में आपको स्टाफ नियुक्त करना ही पड़ेगा यह जरूरी नहीं है। जब आप एक छोटा सा स्टोर खोल रहे हैं तो आप खुद भी मैनेज कर सकते हैं। लेकिन जब आपको लग रहा है कि आपके कपड़े की बिक्री ज्यादा हो रही है और अब आपको मैनेज करने में दिक्कत हो रहा है तो आप स्टाफ को नियुक्त कर सकते हैं।
दरअसल कपड़े के व्यवसाय में आपको बार-बार कपड़े घड़ी करना पड़ता है, फिर कपड़े को खोल कर ग्राहकों को दिखाना पड़ता है। ग्राहक एक कपड़ा पसंद करेगा लेकिन आपको सेंकडो कपड़े खोल कर दिखाना होगा। दुकान में एक भी स्टाफ हो तो काफी मदद मिल जाती हैं।
यदि आप अपने रेडिमेड गारमेंट के व्यवसाय को फैलाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। आप एक कुशल स्टाफ को ही नियुक्त करें, जिन्हें समय के साथ बदलने वाले कपड़े के ट्रेंड, फैशन इत्यादि का अच्छा ज्ञान हो और वह ग्राहकों से अच्छी तरीके से बात कर सके।
क्योंकि ग्राहकों को जितना अच्छे से ट्रीट करेंगे, कपड़े और फैशन के बारे में बताएंगे, वे कुछ नहीं ज्यादा आकर्षक होंगे और फिर उनके द्वारा कपड़े खरीदने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े: Resell कपड़े का बिज़नेस कैसे करें?
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
यदि आप रेडिमेंट गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग के विषय में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आप इस बिजनेस की मार्केटिंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए नीचे कुछ बहुत ही आसान टिप्स बताए गए हैं।
- आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन भेजने के साथ-साथ ऑनलाइन तरीके से भी बेच सकते हैं। आपको अपना स्टोर स्थापित कर लेना है और स्टोर साबित करने के बाद बेस्ट क्वालिटीज के कपड़े को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने हैं।
- यदि आपका रंग रूप एवं शारीरिक बनावट अच्छी है तो आप अपने कपड़े को पहन कर मॉडल की तरह उसका अच्छे तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके बिजनेस में और भी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है।
- आप अपने बिजनेस को लोकल टीवी चैनल और रेडियो पर विज्ञापन के द्वारा प्रसारित कर सकते हैं।
- आप चाहे तो अपने बिजनेस को न्यूज़ पेपर में विज्ञापन के माध्यम से छपवा सकते हैं और चाहे तो अपने शॉप का शुरुआती समय में पंपलेट भी बटवा सकते हैं, जिससे लोगों को आपके इस स्टोर के विषय में पता चल सके।
- यदि आपका यह बिजनेस नया है तो आप सभी लोग अपने इस स्टोर पर नए-नए ऑफर के साथ कपड़े को बेचे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपके शॉप की तरफ आकर्षित हो सके।
रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को ऑनलाइन शुरू करना
आज का समय डिजिटल का समय है। आजकल सारी चीजें ऑनलाइन हो गई है और ऑनलाइन लोगों को अपना व्यवसाय चलाने में काफी मदद मिल रहा है। आप किसी भी प्रकार के व्यवसाय को ऑनलाइन मोड में ला सकते। यदि आप रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो इसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू कर दें। इससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा।
ऑनलाइन तो आप अपने दुकान का प्रचार प्रसार करवा सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा और आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन कपड़े मंगवाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर तक डिलीवरी मिल जाती है।
ऐसे में आप भी इन इकॉमर्स वेबसाइट की सहायता से अपने रेडीमेड कपड़े को बेच सकते हैं। आप जिस भी इकॉमर्स वेबसाइट पर अपने रेडीमेड कपड़े को बेचना चाहते हैं, उसके सेलर सेंट्रल से आपको जुड़ना होता है, जिसके बाद वहां पर आपके रेडिमेड गारमेंट्स बेचने का आपको परमिशन मिल जाता है।
परमिशन मिलने के बाद आपको कुछ नहीं करना होता है बस आपको अपने सभी रेडिमेड गारमेंट्स के तस्वीरों को उसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड करना होता है और प्रत्येक कपड़े की कीमत लिखनी होती है। उसके बाद कोई भी ग्राहक उस कपड़े को देख ऑनलाइन ऑर्डर जैसे ही करेगा, उस इकॉमर्स वेबसाइट के तरफ से डिलीवरी ब्वॉय आपके दिए गए एड्रेस पर आएगा और उसे आपको आर्डर दिए गए कपड़े को पैक करके देना है।
फिर वही डिलीवरी ब्वॉय ग्राहक के एड्रेस पर उस रेडिमेड गारमेंट को डिलीवर कर देता है। कपड़ा डिलीवरी हो जाने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देती हैं।
इस तरीके से आपको डिलीवरी ब्वॉय भी हायर नहीं करना पड़ता है ना ही ग्राहकों को जुटाना पड़ता है और आपका प्रोडक्ट भी बीक जाता है। आज के समय में बहुत सारे लोग इसी तरीके से अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। आप भी ऑनलाइन मोड में अपने रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय को काफी ज्यादा ग्रो कर सकते हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?
यदि आप रेडीमेड गारमेंट बिजनेस की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप सभी लोगों के लिए हमारा यह लेख बहुत ही ज्यादा लाभकारी सिद्ध होने वाला है। रेडीमेड गवर्नमेंट बिजनेस शुरू करने के टिप्स नीचे निम्नलिखित दिए गए हैं:
- सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट में उसकी वैल्यू देखनी पड़ेगी।
- यदि उस बिजनेस की वैल्यू मार्केट में अच्छी है तो आप सभी लोग उसी मार्केट में किसी अच्छे से स्थान का चयन करके बिजनेस को शुरू करें।
- बिजनेस के लिए उपयोग इस जगह का चुनाव करने के बाद आप उस बिजनेस के लिए पूंजी निवेश करके उस जगह को अच्छे से लाइटिंग, पंखे, कांच इत्यादि के साथ डेकोरेट करें।
- अब आप अपने स्टोर में अच्छे से अच्छी वैरायटी उसके कपड़े को रखें।
- अलग-अलग वैराइटीज के कपड़े के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर रखें ताकि आपके सभी कपड़े एक में ही मिक्स ना हो जाएं।
- अब आप इस बिजनेस के द्वारा सेलिंग करने के लिए तैयार हैं, अब आप अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के लिए बनवाएं लाइसेंस
यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बात है कि क्या आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस बनवाना पड़ेगा?
चूकि यह बिजनेस अलग-अलग तरीके से बधा हुआ है तो आपको अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस बनवाने पड़ेंगे, जिनका विवरण नीचे निम्नलिखित है:
- रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस ट्रेड बिजनेस की तरह ही है। अतः आपको ट्रेड लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
- यह ट्रेड लाइसेंस लोकल मुंशी पार्टी के द्वारा जारी किया जाएगा। यदि आपका यह बिजनेस उसी राज्य में परंतु किसी दूसरे शहर में स्थित है तो उसे अलग प्रकार का लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
- आपको जीएसटी भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आपको इस बिजनेस में चार्टर्ड अकाउंटेंट या टैक्स कंसलटेंट के लिए भी रजिस्टर करना पड़ेगा।
- यदि आपका टर्नओवर प्रतिवर्ष लगभग ₹20,00,000 से भी अधिक हो जाता है तो आप सभी लोग जीएसटी के लिए एप्लीकेबल होंगे।
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने में आने वाला खर्च
आपको रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। हमारी सलाह यही होगी कि आप शुरुआती समय में जमीन को किराए पर लें, जिसके लिए आपको ₹20000 से ₹25000 खर्च करने पड़ सकते हैं।
यदि आपके पास आपकी खुद की जमीन है तो आपका यह खर्च बच सकता है। अपने स्टोर को अच्छा लुक देने के लिए आप सभी लोगों को कम से कम ₹150000 से ₹20000 खर्च करने पड़ेंगे।
अतः इन सभी क्रियाओं के बाद आपको अपने बिजनेस में अच्छी क्वालिटी के एवं अच्छी अच्छी वैरायटी उसके कपड़े रखने के लिए लगभग ₹40000 से ₹45000 खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप अपने शॉप पर वर्कर्स को रखना चाहते हैं तो आपको उन्हें हर महीने 3 से ₹4000 देने पड़ेंगे।
यदि आप तीन वर्कर्स भी रखते हैं तो आपको ₹12000 देने पड़ सकते हैं। इस प्रकार से आपको लगभग ₹1,00,000 से लेकर ₹2,00,000 तक खर्च करने पड़ेंगे।

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस से होने वाला लाभ
इस बिजनेस की सबसे खास बात यह होती है कि आपको इस पर लगभग 40% से 50% तक का मार्जिन मिल जाता है। यदि आपको लगता है कि दुकानदार आप सभी को सस्ते में ही प्रोडक्ट दे रहे हैं, तो यह बिल्कुल भी गलत है, वह जब तक 30 से 40/50% तक मार्जिन नहीं रख ले, आपको कपड़े देते ही नहीं हैं।
अक्सर आपने देखा ही होगा कि दुकानदार आपको कपड़े की प्राइस यदि ₹1500 बताते हैं। यदि आप उनसे पैसे कम करवाते हैं और अपनी एक जिद पर अड़ जाते हैं तो वह आते आते आपको कपड़े ₹1000 में तो दे ही रहते हैं। परंतु क्या आपने सोचा कि उन्होंने इस कपड़े पर इतना पैसा कम क्यों किया?
तो बता दे कि उन्होंने इस कपड़े पर इतने पैसे कम इसलिए किया था कि उन्होंने पहले से ही 40% से 50% तक मार्जिन रख दिया था और उसके बाद आप को और अधिक पैसे बताएं। अतः हमारे कहने का यही अर्थ है कि जिस कपड़े को उन्होंने आपको ₹1000 में बेचा, वही कपड़े उन्हें मात्र ₹500 से ₹600 के मध्य या इससे भी कम में मिले होंगे।
रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय में जोखिम
ऐसा कोई व्यवसाय नहीं है, जिसमें कोई भी जोखिम नहीं है। चाहे आप कोई भी छोटा व्यवसाय शुरू कर रहे हैं या बड़ा व्यवसाय जोखिम तो हर एक व्यवसाय में होता है। जरूरी नहीं कि हमेशा उसमें आपको फायदा ही होता हैं। कभी-कभी नुकसान भी झेलना पड़ता है। बात रही रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय की तो इसमें भी काफी जोखिम रहता है।
क्योंकि लोग अलग-अलग मौसम के हिसाब से अलग-अलग कपड़े पहनते हैं। ठंडी के मौसम में गर्म कपड़े काफी ज्यादा मात्रा में बिकते हैं। वहीँ गर्मियों के मौसम में हल्के और कॉटन के कपड़े ज्यादा बिकते हैं।
ऐसे में साल भर कपड़े बेचने के बाद फिर सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े के स्टोक को निकालना काफी ज्यादा मुश्किल पड़ता है। बहुत बार तो कुछ स्टॉक्स बच जाते हैं। ऐसे में फिर 1 साल का इंतजार करना पड़ता है और फिर दोबारा ठंड आती है तब तक बाजार में नए नए ट्रेंड आ जाते हैं।
ऐसे में बहुत बार पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट में कपड़े को बेचना पड़ता है, जिस कारण कई बार नुकसान हो जाता है।
₹100000 से लेकर ₹200000 तक
इसके लिए आपको स्थान का चयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए स्थान कोई भी मायने नहीं रखता।
लगभग 40% से 50% तक।
ट्रेड लाइसेंस और यदि होलसेल का बिजनेस है तो ट्रेड लाइसेंस के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन लाइसेंस भी।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख कपड़े की दुकान कैसे करे? (Readymade Garments Business Plan in Hindi) अवश्य ही पसंद आया होगा और आप सभी लोगों के लिए लाभदायक भी सिद्ध हुआ होगा।
यदि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें। यदि आपके मन में इसलिए को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (10+ मुनाफा देने वाले बिजनेस)
घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?
जूता चप्पल की दुकान कैसे खोले?
चूड़ियों का बिजनेस कैसे करें?
बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
9 गारमेंट्स बिज़नेस आइडियाज हिंदी 2023 Garments Business Ideas in Hindi
Published by Ankit Kashyap on July 16, 2021 July 16, 2021

Last Updated on: 30th January 2023, 05:01 pm
Garments Business, Garments Business Plan, Garments Business Ideas, clothing business ideas, Cloth business ideas, Garments Business Ideas in Hindi, garments business ideas in hindi, cloth business ideas in hindi, clothes business ideas in hindi.
Readymade Garments Business Plan in Hindi- गारमेंट्स उद्योग यानि Garments Business आज भारत में तेजी से बढ़ता हुआ एक व्यापार है इसमें लाभ कमाने के अवसर भी बहुत ज्यादा है इस बिज़नेस को चलाने के लिए readymade garment business plan बनाना पड़ता है इसमें सबसे ज्यादा फर्क नया ट्रेंड डालता है अगर आप अपने इस बिज़नेस को रफ़्तार देना चाहते है तो आपको हर रोज जो ट्रेंड बदलते रहते है उनको समझना पड़ेगा और इस आर्टिकल में हम आपको इसी garments business tips जुडी पूरी जानकारी देने वाले है।
small textile business ideas- हर बिज़नेस छोटे पैमाने से ही शुरू होता है यदि आप भी छोटे पैमाने से ही बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के दुवारा small business ideas में बारे में बतायेगे जो garment industry से जुड़े हुए है textile business ideas
आइये जानते है पूरी जानकारी के साथ Garments Business Ideas Hindi . Small-Scale Business Ideas
छोटे पैमाने के Garment Factory की स्थापना
how to start a garment factory- इस बिज़नेस में आप सिलाई के अनुभव के साथ एक छोटा कपडा कारखाना शुरू कर सकते है इसे शुरू करने के लिए आपको कुछ दर्ज़ी और कुछ सहायक कर्मचारियों की जरूरत होती है अपने इलाके के छोटे और बड़े दुकानदारों को कपडे बनाकर आप बेच सकते है आप स्कूल यूनिफॉर्म, लेडीज कुर्तियां, सलवार-कमीज, पुरुषों की शर्ट जैसे उत्पादों का चयन कर सकते हैं या लेडीज ब्लाउज़ बना सकते हैं। आप Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर भी अपने डिजाइन बेच सकते हैं।
Textile बिज़नेस कैसे शुरू करे Textile Business Startup Hindi
how to start a textile business in india- एक छोटे पैमाने के परिधान कारखाने को स्थापित करने के लिए, पहले आपको उस उत्पाद या उत्पाद समूह को तय करना होगा जिसे आप अपने कारखाने में बनाएंगे इसके बाद, एक परियोजना रिपोर्ट तैयार करें कारखाने की स्थापना के लिए सभी प्रकार की आवश्यकताओं को नोट करें। यहां एक संक्षिप्त नोट दिया गया है जिसे आपको गारमेंट फैक्ट्री सेट-अप के लिए जानना आवश्यक है। garment business opportunities
- आपको सिलाई मशीन, कपड़े काटने की मशीन, इस्त्री और परिधान परिष्करण उपकरण की आवश्यकता है। आवश्यक मशीनों की एक सूची तैयार करें और मूल्य कोट और मशीनों की खरीद के लिए मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क करें।
- कारखाने, प्रकाश व्यवस्था, पानी, सामग्री हैंडलिंग उपकरण, फर्निशर्स इत्यादि के लिए आधारभूत संरचना स्थापित करने की आवश्यकता है।
- फ़ैक्टरी सेट-अप के लिए जगह चाहिए। स्थान की आवश्यकता की योजना बनाते समय, उत्पादन प्रक्रियाओं, दुकान के फर्श, कार्यालय क्षेत्रों, नमूना शोरूम, पेंट्री, गोदाम आदि पर विचार करें।
- कुशल जनशक्ति को नियुक्त करने और सेवा प्रदाताओं की आवश्यकता है।
कोई भी Cement Dealership कैसे लें-Cement Dealership in Hindi
उप-अनुबंध व्यवसाय Garments Business
Sub-Contracting Business- गारमेंट सब-कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में, आपको एक गारमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की आवश्यकता होती है एक छोटा कारखाना स्थापित करें और निर्यात घरानों और घरेलू ब्रांडों के लिए उप-ठेकेदार कार्य (नौकरी-कार्य) करें।
सीजन की खरीदारी में गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस अपनी उत्पादन क्षमता से अधिक मात्रा में ऑर्डर बुक करते हैं उन आदेशों को समय पर पूरा करने के लिए वे उप-ठेकेदारों या नौकरी-श्रमिकों की तलाश करते हैं इस व्यवसाय में आपको खरीदारों को संभालने की जरूरत नहीं है, कच्चा माल खरीदने की जरूरत नहीं है आपको निर्यातकों से कटिंग लेने और कपड़ों की सिलाई करने की आवश्यकता है कुछ ब्रांड गारमेंट की पैकिंग के लिए सिलाई, फिनिशिंग की तलाश करते हैं। clothing business ideas
2022 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare
गारमेंट थोक व्यापार Garments Business
kapde ka business kaise kare in hindi:-
Garment wholesale business- यह अन्य छोटे पैमाने के व्यावसायिक विचारों के बीच एक लाभदायक व्यवसाय है परिधान थोक व्यापार में, आप विभिन्न निर्माताओं और ब्रांडों से मात्रा में कपड़ों का स्रोत बनाते हैं बाद में उन्हें वितरित कर परिधान स्टोरों को बेचा जाता है आप अपने खाली समय में परिधान थोक व्यापार शुरू कर सकते हैं मैन्युफैक्चरिंग हब से गारमेंट्स सोर्स करें और उन गारमेंट्स को छोटे शहरों की दुकानों में वितरित करें जब आप थोक मात्रा में और सीधे मैन्युफैक्चरिंग हब से सामान खरीदते हैं, तो आपको इस व्यवसाय में अच्छा मार्जिन मिलेगा। भारत में, लुधियाना और तिरुपुर को सभी आयु समूहों के लिए बुना हुआ कपड़ा निर्माण केंद्र माना जाता है
कोलकाता बुने हुए वर्ग में बच्चों के कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है दिल्ली सोर्सिंग के लिए शर्ट और जींस के लिए मशहूर है हालांकि ऐसे कई स्थान हैं जहां से आप अपने थोक व्यापार के लिए थोक में परिधान खरीद सकते हैं। cloth business ideas
इस व्यवसाय के लिए थोक वस्त्रों की सोर्सिंग के लिए परिधान निर्माण केंद्र खोजें और कुछ उत्पादों और ब्रांडों की डीलरशिप प्राप्त करें। एक बार जब आपको खरीदार मिल जाते हैं, तो आप नौकरी करने वालों से निर्मित परिधान प्राप्त कर सकते हैं।
कपड़े की दुकान कैसे खोले Garments Business
how to start a garment shop आप अपने छोटे शहर या शहर में, गली के कोने में या महानगरों में एक मॉल के अंदर एक परिधान खुदरा दुकान या आउटलेट खोल सकते हैं यदि आपने यह विकल्प चुना है, तो आपको अपने उत्पाद समूह की योजना बनाने की आवश्यकता है जिसे आप मुख्य रूप से बेचेंगे आप जानते हैं कि उत्पाद श्रृंखलाओं की एक विस्तृत विविधता है और विभिन्न मूल्य सीमाएँ हैं यदि आप अपने शहर के किसी बाजार में जाते हैं, तो आप पाएंगे कि सभी दुकानें समान परिधान उत्पाद श्रृंखला नहीं बेच रही हैं अपने बजट और अपनी रुचि के आधार पर उत्पाद समूह तय करें।
किसी भी Bank ATM Franchise कैसे ले ATM Franchise Hindi
निर्यात surplus garments store
garment export business plan- कम कीमत पर निर्यात गुणवत्ता (अंतरराष्ट्रीय ब्रांड) के वस्त्र आजकल मांग पर हैं मेट्रो शहरों में, अधिकांश युवा पीढ़ी ट्रेंडी दिखना और ब्रांडेड कपड़े पहनना चाहती है, लेकिन वे ब्रांड की खुदरा दुकानों में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं इसलिए, वे निर्यात अधिशेष वस्त्रों की तलाश करते हैं इसलिए, अस्वीकृत और अधिशेष कपड़ों के निर्यात के लिए एक आउटलेट खोलना एक अच्छा और लाभदायक व्यवसायिक विचार है यदि आप परिधान निर्माण में काम कर रहे हैं या अतीत में काम कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि परिधान निर्माता खरीदारों से मिलने वाली ऑर्डर मात्रा से अधिक वस्त्र बनाते हैं कभी-कभी गुणवत्ता की समस्या या शिपमेंट में देरी के कारण पूरे ऑर्डर को अस्वीकार कर दिया जाता है। अतिरिक्त वस्त्रों का स्टॉक कारखानों से खरीदकर आकर्षक दामों पर बेचें।
Printing and Embroidery Unit
परिधान निर्माण में छपाई और कढ़ाई मूल्य वर्धित प्रक्रियाएं हैं इस फैशन युग में, उत्पाद को ट्रेंडी बनाने के लिए, डिजाइनर हमेशा अपने डिजाइनों पर कुछ रंग और पैच जोड़ते हैं इसलिए, कुछ बुनियादी उत्पाद को छोड़कर, सभी निर्यात आदेशों में छपाई प्रक्रिया या कढ़ाई का काम या दोनों शामिल हैं प्रिंट और एंब्रायडरी मशीन स्थापित करने के लिए इनहाउस गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों को इन मशीनों के लिए अतिरिक्त पैसा लगाने की जरूरत है आपको कर्मचारियों को काम पर रखने और रखरखाव की लागत वहन करने की आवश्यकता है अंत में, उनके द्वारा छपाई और कढ़ाई मशीनों की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया जाएगा सभी पहलुओं को देखते हुए, छोटे पैमाने के परिधान निर्माता इन-हाउस प्रिंटिंग और कढ़ाई मशीनों की स्थापना नहीं करते हैं। clothes business ideas
रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें-Real Estate Business in Hindi
Set-up a garment washing plant
परिधान निर्माण के विभिन्न चरणों में धुलाई की आवश्यकता होती है – कपड़े की धुलाई, विभिन्न प्रकार के परिधान की धुलाई।
दूसरे, खरीदारों ने धुले हुए परिधान के लिए ऑर्डर दिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के एंड लुक और हैंड फील थे छोटे निर्यातकों के पास अपना वाशिंग प्लांट नहीं है आप इस विकल्प को व्यावसायिक अवसरों में से एक के रूप में देख सकते हैं।
प्लांट️ प्लांट️️️️️️️️️️️️️ मशीन एक अलग-अलग अवधि में होती है सक्षम होने की क्षमता को बदलने के लिए आवश्यक है, यह आवश्यक है कि आपको मात्रा और भार के धुलाई कार्य-कार्य की आवश्यकता हो।
DTDC कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले DTDC Courier Franchise Hindi
गारमेंट वाशिंग प्लांट स्थापित करें
एक परिधान खरीदने वाली एजेंसी परिधान ब्रांडों और परिधान निर्माताओं के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करती है वे खरीदारों से ऑर्डर लेते हैं और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग करवाते हैं उत्पाद प्रकार, ऑर्डर की मात्रा और खरीदार के विक्रेता चयन प्रक्रिया के आधार पर, एक खरीद एजेंट अपने आपूर्तिकर्ताओं का चयन करता है परिधान आपूर्तिकर्ता के चयन के लिए कोई निश्चित नियम नहीं है बड़े ब्रांड विक्रेता चयन में अपनी टीम को शामिल करते हैं, जबकि छोटे खुदरा विक्रेता विक्रेता चयन और ऑर्डर सोर्सिंग की सभी जिम्मेदारियां अपने सोर्सिंग एजेंटों को देते हैं।
एक consultancy सेवा शुरू करना
Starting a consultancy service- हो सकता है कि आपने कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और कौशल का निर्माण किया हो यदि आपको दूसरों को पढ़ाने का शौक है और आप रोज़ाना परिधान कारखानों, खरीदारों और सहायक व्यावसायिक फर्मों के सामने आने वाली वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल कर सकते हैं, तो आप परामर्श सेवाएं शुरू कर सकते हैं।
हालांकि वर्तमान में परिधान उद्योग में परामर्श सेवाएं बहुत लोकप्रिय नहीं हैं, भविष्य में कारखाने लागत में कमी और कारखाने के प्रदर्शन में सुधार जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश करेंगे। कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने के लिए उत्पादन विभाग का प्रशिक्षण – व्यापार में, औद्योगिक इंजीनियरिंग में, सिलाई ऑपरेटर प्रशिक्षण आदि में।
Bharat पेट्रोल पंप कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi
पूर्णकालिक परामर्श सेवाएं करने के अलावा, आप फ्रीलांस परामर्श भी कर सकते हैं और जरूरतमंद व्यवसायों को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं परामर्श का क्षेत्र पूरी तरह से आपकी विशेषज्ञता के क्षेत्र पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, कोई पैटर्न बनाने की सेवा, टेकपैक विकास, उत्पाद डिजाइनिंग सेवा, कच्चे माल की खटास आदि प्रदान कर सकता है।
अगर आपको garments business Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
Ankit Kashyap
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित कश्यप है मै businessme.in का फाउंडर हु इस ब्लॉग के दुवारा मै अलग अलग जगह से सभी जानकारिया जुटा कर आप तक इस ब्लॉग के माध्य्म से पहुंचाता हु ये ब्लॉग आपको बिज़नेस आइडियाज निवेश, फाइनेंस, स्टॉक मार्किट और अन्य प्रकार की जानकारिया देता है अगर आप किसी अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करना चाहते है तो आप हमको सम्पर्क करने के लिए [email protected] और [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।
Hb singh · February 18, 2023 at 9:12 am
Ready-made garment manufacturer
Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Related Posts

BUSINESS IDEA's
नए 2023 पंजाब में बिज़नेस आइडियाज, डिमांड हमेशा रहती है business ideas in punjab hindi.
क्या आप पंजाब से है और पंजाब में रहकर बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बातएंगे की आप पंजाब में रहकर कौन कौन से बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के कारण, पंजाब को भारत के राज्यों में सबसे लोकप्रिय और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है, जो सोलहवें सबसे बड़े आर्थिक राज्य की रैंकिंग में है। अच्छी तरह से विकसित बुनियादी सुविधाओं, परिवहन और संचार चैनलों ने भी इसके विकास का नेतृत्व किया है आज पंजाब में बिज़नेस की अवसर Business Ideas in Punjab Hindi भी बढ़ गए है।

नए 2023 हैदराबाद में बिज़नेस आइडियाज, डिमांड हमेशा रहती है Business Ideas in Hyderabad Hindi
अगर आप हैदराबाद में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप हैदराबाद में कौन कौन से बिज़नेस शुरू कर सकते है जो प्रॉफिटेबल भी हो करना भी आसान हो ऐसे में हमने आपके लिए हैदराबाद में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज Business Ideas in Hyderabad Hindi की लिस्ट बनाई है

Top 2023 कोलकाता में बिज़नेस आइडियाज, डिमांड हमेशा रहती है Business Ideas in Kolkata Hindi
क्या आप कोलकाता से है या कोलकाता में अपना नया बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करने की सोचता है कोलकाता रक ऐसा राज्य है जहा से बड़े बड़े बिजनेसमैन, स्पोर्ट्समैन निकले है हलाकि अभी कोलकाता में बिज़नेस करने वाले लोग बहुत ज्यादा है लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे समय गुजर रहा है वैसे वैसे नए लोग भी अपना बिज़नेस भी शुरू कर रहे है अगर आप भी कोलकाता में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज Best Business Ideas in Kolkata Hindi बताने वाले है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garments Business Plan in Hindi
कपड़े की दुकान कैसे खोले | How to start a garment business in Hindi | Kapde ka business kaise kare | Kapde Ka Business Start Karne Ka process तथा kis Market Me Kapde Saste Milte hai?
Kapde ka business एक ऐसा बिजनेस है जो आज के समय में सबसे ज्यादा चल रहा है, क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति कुछ खास दिखने की सोचता है, जिसके लिए वह अलग-अलग तरह के कपड़े भी पहनता है और इसी के साथ-साथ आज के समय में कपड़े भी इतने ज्यादा सस्ते हो गए हैं, कि हर कोई व्यक्ति अलग-अलग तरह के कपड़े आसानी से पहन सकता है
खास तौर पर अगर हम बात करें। महिलाओं के कपड़ों की तो आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ महिलाओं के कपड़े बेचने का ही काम शुरू करते हैं क्योंकि पुरुष तो कपड़े काफी कम ही खरीदते हैं, परंतु महिलाएं अक्सर महीने में तीन से चार बार कपड़े खरीद लेती हैं ऐसे में यदि आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा अथवा नहीं इसकी चिंता आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि कपड़ा मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक आता है। वर्तमान समय तो दिखावे का युग है इसमें लोग अपने आप को प्रतिष्ठित दिखाने के लिए भी कपड़े खरीदते हैं।
इस बिजनेस को यदि थोड़ी सी भी समझदारी से किया जाए, तो घाटा लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति बिजनेस के बारे में विचार कर रहा है तो कपड़े का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है अब जब आपने कपड़े के बिजनेस के बारे में सोच ही लिया है तो आपको यहाँ पर भी कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे आप चाहे तो महिलाओं और लड़कियों के कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते है इसके अलावा आप पुरुषों के कपड़ो का भी व्यापार कर सकते हैं
यदि आप भी सोच रहे हैं कि Kapde Ki Dukan Kaise Khole तथा Kapde Ka Business Karne Ka idea तो आप हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिएगा। आखिर तक आपको जानने को मिलेगा की Kapde Ka Business Kaise Karna Chahiye तथा रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें? (Readymade Garments Business In Hindi)
Table of Contents
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस क्या है?
इस बिजनेस में ऑनर उन कपड़ों को बेचते हैं जो कंपनी के द्वारा पहले से ही पूरे बने बनाए आते हैं, मतलब रेडी टू वियर होते हैं। Readymade Garments के साइज पहले किए गए सर्वे के मुताबिक होता है। आसान भाषा में कहा जाए तो कंपनी ने ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी इक्ट्ठी करके उसके अनुसार ही कपड़ो के साइज तय किए जाते हैं।
कपड़े का बिजनेस में क्या स्कोप है?
इंसान के लिए भीतर की सुंदरता जितनी जरूरी है उतनी ही सुंदरता बाहर के लिए भी जरूरी है। समाज में खुद को प्रस्तुत करने के लिए अच्छे कपड़ों की दुकान पर लोगों की नजर रहती ही है। एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जरुरत रहती है हालांकि समय दर समय इसमें और भी चीजें जुड़ी हैं लेकिन तीन चीजें तो जरूरी है ही। इसीलिए बिजनेस ऑनर इस व्यवसाय को बेजीझक शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज
कपड़े का बिजनेस व रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (Kapde ka Business Kaise Kare)
कपड़े का बिजनेस कैसे किया जाता है? यदि आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो कपड़े का बिजनेस करने से पहले आपको बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी होती हैं और कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए मतलब की कपड़ा लाना कहां से है और कपड़ा बेचना कैसे है
कपड़े ले तो आप आसानी से आएंगे परंतु सबसे मुश्किल होता है उनको बेचना यदि आपको कपड़े बेचने आती हैं तो आप आसानी से कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं अब हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बता देते हैं जिनसे आपको अच्छे से पता लग जाएगा कि कपडे का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Note:- शुरुआत में हम आपको छोटे स्तर पर ही इस व्यवसाय को करने की सलाह देंगे ताकि आप अपने एरिया के मार्केट समझ पाएं और आगे जब अपना व्यापार बढ़ाना हो तो दिक्कत न आए।
Kapde Ka Business Suru Karne Ka Process कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही जरूरी चीजें हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होता है जैसे कि :-
1. Market research
कपड़े का व्यवसाय को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना इसीलिए भी बेहतर है ताकि आप एक अच्छा Business plan बना सके। एक अच्छा बिजनेस प्लान ही व्यापार को ग्रोथ करने में मदद करेगा। मार्केट रिसर्च करने के लिए आप अपने आस पास पहले रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस कर रहे शॉप को ऑब्जर्व करें। या किसी एजेंसी से कुछ पैसे देकर सर्वे करवा सकते हैं इससे ग्राहकों की पसंद और न पसंद का जायजा लिया जा सकता है।
Note:- मार्केट रिसर्च करने से आप इसका फैसला ले सकते हैं कि आपके बिजनेस के लिए कपड़ों की कौनसी श्रेणी सही रहेगी।
इस व्यवसाय को आप चाहें तो ऑनलाइन भी खोल सकते हैं लेकिन किसी भी बिजनेस के लिए ट्रेडिशनल स्टेप यानी की ऑफलाइन शुरू करना भी अच्छा रहता है। क्योंकि गारमेंट्स बिजनेस की पहली पहचान शॉप से ही होती है। इसके लिए जमीन होना जरूरी है जहा अपना बिजनेस सेटअप किया जा सके। इस बिजनेस को एक कमरे जितनी साइज से भी शुरू किया जा सकता है। जमीन का किराया 7000 रुपए तक हो सकता है।
2. बातचीत करने का तरीका
यदि आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो इससे पहले हम आपको यह बता दें कि आपको ठीक ढंग से बातचीत करना आना चाहिए क्योंकि कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि सिर्फ बातचीत से ही चलता है, यदि आपका व्यवहार ग्राहक के साथ अच्छा होगा तो आप आसानी से यह बिजनेस कर पाएंगे क्योंकि कपड़े के बिजनेस में सब कुछ हमारी बातचीत पर ही निर्भर करता है
हमें कस्टमर को अच्छे से कंवेंस (Convence) करना होता है, आपने अक्सर बाजार में देखा होगा कि जब हम कपड़े लेने जाते हैं तो कपड़े बेचने वाले दुकानदार बहुत ही मीठे मीठे शब्दों में बात करते हैं, और कभी कभी तो हमें उन कपड़ों की कीमत ज्यादा लगती है परंतु फिर भी हम उन कपड़ों को खरीद लेते हैं, और हम कपड़ों को सिर्फ इसलिए खरीदते हैं क्योंकि दुकानदार का बातचीत करने का तरीका हमें पसंद आता है, इसीलिए यदि आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो बातचीत का तरीका आपको सीखना होगा।
3. कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी
अगर आप कपड़े का बिजनेस करके उसमें कामयाब होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कपड़ों से संबंधित पूरी जानकारी भी लेनी होती है क्योंकि कपड़े में भी बहुत तरह की क्वालिटी आती हैं, आपको यदि कपड़े के बारे में सब कुछ ज्ञान होगा तो आप कस्टमर के सवालों का जवाब भी दे पाएंगे आपने अक्सर देखा होगा, कि आप जब भी बाजार में कहीं कपड़े खरीदने जाते हैं तो वहां पर बहुत से ऐसे लोग आते हैं, जो कपड़ों के बारे में बहुत से सवाल जवाब भी करते हैं,
या फिर आप भी दुकानदार से बहुत से सवाल पूछते होंगे कि यह कौन सा कपड़ा है, यह कपड़ा धोने के बाद सिकुड़ता है या नहीं, और भी बहुत से प्रश्न है जो कि पूछे जाते हैं, और आपको उन सभी के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए आप कपड़े के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए शुरुआत में थोड़े दिन किसी कपड़े की दुकान पर भी काम कर सकते हैं ताकि आपको बेहतर जानकारी हो जाए।
4. कपड़े के बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चयन करें
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आपको सबसे पहले एक ऐसा एरिया देखना होता है, जहां पर आप की दुकान ज्यादा चले मतलब कि आपको एक ऐसी जगह पर दुकान देखनी है, जहां पर आप की दुकान पर ज्यादा ग्राहक आ सके जैसे कि आप कपड़े की मार्केट के अंदर भी दुकान खोल सकते हैं,
इसके अतिरिक्त यदि आपका इतना बजट नहीं है तो आप किसी ऐसी जगह पर भी कपड़े की दुकान खोल सकते हैं। जहां पर आसपास में लोगों के घर ज्यादा हो और जहां पर आसपास में पार्क हो और जब लोग पार्क में घूमने जाएं तो आपकी दुकान को भी देखें,
इसके अतिरिक्त आप कपड़े की दुकान खोलने के लिए एक ऐसी जगह भी देख सकते हैं जहां पर स्कूल-कॉलेज हो, और खास तौर पर दो स्कूल कॉलेज के पास यदि आप दुकान खोलते हैं तो वहां पर आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलती है, क्योंकि स्कूल कॉलेज में जो भी बच्चे आते हैं वह आपकी दुकान को देखते हैं और फिर वह आपकी दुकान पर जरूर आते हैं, इसीलिए दुकान खोलने से पहले एक अच्छी लोकेशन डिसाइड करें ताकि आपकी दुकान अच्छी चल सके।
5. कपड़े की दुकान का इंटीरियर
कपड़े की दुकान के लिए जब आप एक अच्छी जगह का चयन कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको अपनी दुकान को अच्छे से सजाना भी होता है, मतलब की दुकान के अंदर का इंटीरियर काफी आकर्षक होना चाहिए। ताकि लोग आपकी दुकान पर आना पसंद करें
जब ग्राहक आपकी दुकान पर आता है, तो सबसे पहले उसकी नजर आपकी दुकान के इंटीरियर पर भी पड़ती है, इसीलिए आपको अपनी दुकान में अच्छा इंटीरियर लगाना चाहिए और इसी के साथ साथ आपको अपनी दुकान की सजावट भी अच्छे ढंग से करनी चाहिए।
जैसा कि आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी कपड़े की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर बहुत से पुतले लगे होते हैं, जिन्होंने सैंपल कपड़े पहने होते हैं आप भी अपनी दुकान पर इस प्रकार के पुतले रख सकते है ताकि लोग उन कपड़ों को देखकर आकर्षित हो, और खास तौर पर आप अपनी दुकान के सामने का हिस्सा शीशे से बनाइए, ताकि लोग दूर से आपकी दुकान के अंदर रखे हुए आकर्षक कपड़ों को देख सकें।
यह भी पढ़े : जींस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं? (Saste Kapde Kaha Milte Hai)
जब आप कपड़े की दुकान खोलने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपके मन में यही खयाल आता है की सस्ते कपडे कहा से मिलते है कपड़े की खरीदारी कैसे करें? रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट कहा है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी जगह है जहां से आप बहुत कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं जैसे कि :-
आप लुधियाना (Ludhiana) से भी अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीद सकते हैं, लुधियाना पंजाब (Punjab) का एक शहर है और यह शहर कपड़ों की फैक्ट्रियों के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है, यहां पर बहुत सी ऐसी कपड़ों की फैक्ट्रियां हैं जहां से आप अपनी मनपसंद कपड़े भी बनवा सकते हैं, और इसके अतिरिक्त यदि आप बने बनाए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी यहां पर उपलब्ध रहती है इसीलिए यदि आप सस्ते दामों में अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप लुधियाना से भी खरीद सकते हैं।
यदि लुधियाना शहर आप से काफी ज्यादा दूरी पर पड़ता है, तो आप दिल्ली से भी कपडे सस्ते रेट में खरीद सकते है आपको बताता हूँ की दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं? तो वह है अपना दिल्ली का चांदनी चौक कपड़ों की दुकानदारी के लिए पूरे भारत में जाना जाता है, और यहां पर कपड़ों की बहुत अधिक फैक्ट्रियां स्थित है जहां पर आपको अपनी मनपसंद कपड़े काफी कम दामों में मिल जाते हैं,
इसके अलावा यदि आप सारी, सूट आदि खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सूरत जाएं । इस केटेगरी का माल आप सूरत से खरीदें। सूरत में इस केटेगरी के रेडिमेड कपड़े बहुत सस्ते मिलते हैं और वो भी इतने सस्ते कि किसी ओर जगह से खरीदने की तुलना में यहां आपके डबल फायदा हो जाएगा। जिन्हें अपनी दुकान पर बेचकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
शुरुआत में जब आप दुकान खोल रहे होते हैं तो उस समय आपको कपड़े खरीदने की थोड़ी सी समस्या रहती है, परंतु धीरे-धीरे आपको अनुभव हो जाता है, मगर हम तो आपको यही कहेंगे की अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदने से पहले आप कम से कम 10 जगह पर पता कीजिए, और उसके बाद किसी एक जगह से कपड़े खरीदे जहां से आपको कपड़े खरीदने पर ज्यादा प्रॉफिट हो
यह भी पढ़े : लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा?
कपड़े के बिजनेस एक तरफ व्यक्ति को लाभ तो मिलता है परंतु शुरुआती तौर पर इस बिजनेस में लागत के तौर पर काफी खर्च उठाना पड़ जाता है। यदि आप रेडीमेड कपड़े का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास अपनी खुद की दुकान होनी चाहिए नहीं तो आपको दुकान किराए पर लेना होगा जिसका किराया तकरीबन 7 से 8 हजार आपको वहन करना होगा।
इसके आगे की प्रक्रिया में आपको फर्नीचर और रखरखाव के सामान आदि का इंतजाम करना होगा। अब बात आती है रेडीमेड कपड़ों की यानी माल की जो कि आपको एडवांस तौर पर भुगतान करना होता है जिसकी लागत 3 लाख से लेकर 5 लाख के बीच आती है
कपड़ो का बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस :-
कपड़ो का बिजनेस करना इतना सहज नहीं है इसके लिए आपको पंजीकृत होना होता है।
जब भी आप कपड़े व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो इसके लिए आपको TIN नंबर की जरूरत पड़ती है इसकी आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि आपको इसी दिए गए नंबर के आधार पर आपके खरीदे गए समान पर टैक्स कटता है। इसी को आधार मानकर इनकम टैक्स की और से आपके द्वारा बेचे गए कपड़ों की जांच के लिए पेश किए जाते हैं।
यदि आपके पास TIN नंबर नही है तो आपको अपना पैन नंबर, एक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, समान खरीदने का बिल, बिज़नेस का नाम, और अपने प्रोडक्ट की जानकारी अपने हस्ताक्षर के साथ आपको जमा करना पड़ेगा आपके द्वारा दी गई जानकारी के प्रमाणित हो जाने पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 11 अंकों का TIN नंबर प्राप्त होता है।
कपड़े का व्यवसाय यदि दो लाख की सीमा तक माल खरीदना है तो उसे छूट प्रदान की जाती है। TIN नंबर को आधार मानकर आपको डिस्ट्रीब्यूटर से माल प्राप्त होगा आपके माल की पूरी बिक्री हो जाने के बाद ही आप डिस्ट्रीब्यूटर को पैसा जमा कर सकते हो
यह एक ऐसा फॉर्म होता है जिसके मदद से डिस्ट्रीब्यूटर आपको माल देगा क्या आपको पता है कि एक फॉर्म के बदले आपको माल प्राप्त होता है। इस फॉर्म 32 की मौजूदगी में आपको टैक्स देने से संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है जैसे ही आपका फॉर्म 32 पूरा हो जाए उसके बाद से ही आपका माल दूसरे शहर से आपके शहर में आना शुरू हो जाएगा और अब आप अपने माल को किसी अन्य शहर में भी ले जाकर बेच सकते हैं।
कपड़े के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?
कपड़े की दुकान में कितना फायदा होता है? जैसा कि आप जानते होंगे कि यदि आप कपड़े थोक में खरीदते हैं तो आपको कम दाम पर कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं जिसे आप अधिक रेट पर बेच सकते हैं
अगर आप जिंस वगेरा खरीदते हैं तो आपको थोक में ये एक जिंस 250 या 300 रुपये में मिल जाती है। इसके बाद आप इस जिंस को 700 से 800 तक में बेचते हैं तो आपको एक जिंस पर 350 से 450 रुपये तक का मुनाफा होता है।
इसी तरह यदि आप साड़िया, सूट थोक में खरीदते हैं तो आपको प्रति साड़ी 250 से 300 रुपये तक पड़ती है आप उस साड़ी को मार्केट में 500 से 600 रुपये तक बेच सकते हो, तो आपको एक साड़ी,सूट पे कम से कम 200 से 300 रुपये मिल सकते हैं
यानि अगर आप एक दिन में सात से आठ जिंस सेल करते हो तो आप 2500 से 3 हजार रुपये प्रतिदिन यानि महिने के 80 से 90 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हो।
इसके अलावा एक दिन में यदि आप आठ से दस साड़ियां, सूट बेचते हो, तो भी आप 2500 से 2800 प्रतिदिन यानि महिने के कम से कम 70 से 75 हजार रुपये कमा सकते हो। इसके बाद आप अच्छी सेलिंग करते हैं या ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में सफल होते हैं, तो आपका मुनाफा वैसे ही बढ़ जाएगा।
कपड़े का सौदा आपके लिए पूरी तरह फायदेमंद होता है फिर चाहे वह थोक कपड़े का हो जिसमें व्यापारी को 100 फ़ीसदी लाभ पहुंचता है। जब बात आती है ब्रांडेड कपड़े की तो इसमें पहले से ही व्यापारी का कमीशन रखा होता है जो कि तकरीबन 25 फ़ीसदी होता है।
कपडे का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ टिप्स:
1. कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जहाँ कुछ वक्त के बाद एक नया ही फैशन आ जाता है इसलिए कभी भी बहुत ज्यादा समान अपने पास न रखें, नही तो आप घाटे में जा सकते हैं
2. कस्टमर से हमेशा अच्छे से व्यवहार करें कस्टमर के ऊपर आपके द्वारा किये गए व्यवहार का बहुत अधिक असर पड़ता है यदि आपकी बोली और भाषा अच्छी है, तो आप ग्राहक को अपने दामों पर भी समान बेच सकते हैं यह सिर्फ अच्छे व्यवहार के कारण संभव हो सकता है
3. कपड़े का बिजनेस में कभी भी कीमत को लेकर ज्यादा मोलभाव करने से ग्राहक के दिमाग मे यह बात आ जाती है की इनके यहाँ हमेशा कीमत कम रहती है इसकी वजह से कस्टमर हमेशा आपसे काफी कम कीमत पर समान लेने की अपेक्षा करने लगेंगे
4. हर बिजनेस का कभी अच्छा वक्त आता है कभी बुरा वक्त आता है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जब आपके बिज़नेस का अच्छा वक्त चल रहा हो और पैसे आ रहे हों उस वक्त आप ज्यादा से ज्यादा बचत करने की कोशिश करे यह कि गई बचत आपको उस वक़्त बहुत मदद करेगी जब आपका बिज़नेस बुरे दौर से गुजर रहा होगा
कपड़े का बिजनेस में मुख्य चुनौतियां क्या हैं?
कपड़े का बिजनेस एक फायदेमंद व्यापारों की श्रेणी में आता है यह स्थिति आज नही बनी है यह काफी पुराने वक़्त से ही एक पसंदीदा बिजनेस रहा है इस वजह से इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा है जब भी कोई नया बिजनेसमैन इस बिजनेस में प्रवेश करता है तो कुछ प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ता है
1. जैसे सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि इस क्षेत्र में कई पुराने और माहिर व्यापारियों का पहले ही दबदबा बना होता है ग्राहक भी उसी ओर अधिकतर जाते है जो पुरानी दुकान हो, क्यों कि उन्हें ऐसा लगता है कि नए दुकान में उनसे ज्यादा पैसे वसूले जा सकते है बस बात भरोसे की होती है इसलिए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना के चुनौती होती है
2. दूसरी जो एक बड़ी चुनौती होती है वह यह कि कपड़ो का व्यापार मौसम के प्रति बहुत संवेदनशील होता है मौसम के हिसाब से कपड़े बदलते रहते हैं इसलिए यदि आपने किसी भी मौसम से जुड़े ज्यादा कपड़ो का स्टॉक अपने पास जमा कर लिया तो आपको घाटा भी हो सकता है यदि सीजन निकल गया तो उन कपड़ो को बेचना काफी मुश्किल हल जाता है, क्योंकि अगले सीजन में नए डिज़ाइन के कपड़े आ जाते है फिर पुराने कपड़ो को बेचना काफी मुश्किल हो जाता है
3. तीसरी चुनौती सामने आती है वो कपड़े की क्वालिटी की है कपड़ो की क़्वालिटी जांचने में आपको अच्छी महारत हासिल होना चाहिए ताकि आप कभी भी धोखा न खा सकें जैसा कि कस्टमर कि सोच होती है कि वह उम्दा क्वालिटी की कपड़े की खरीदारी करेंगे। कभी-कभी जिस दुकान से वह खरीद जारी कर रहे होते हैं। उन्हें उन कपड़ों में क्वालिटी की कमी दिखाई देती है जिससे कि वह खरीदारी करने से मुकर जाते हैं
Kapde Ki Dukan से संबंधित जरूरी सूचना
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपको किस तरीके के कपड़े अपनी दुकान पर बेचने है। आजकल तरह-तरह के फैशन चल गए हैं और लोग फैशनेबल कपड़े खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, इसीलिए आपको उसी हिसाब से अपनी दुकान पर कपड़े लाने होते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आप की दुकान पर कपड़ों को पसंद करें और उन्हें खरीदें। इसीलिए कपड़े की दुकान खोलने से पहले लोगों की जरूरतों को समझें, और उसके अनुसार ही अपनी दुकान पर बेचने के लिए कपड़े लाए।
रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें? पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. ऑनलाइन कपड़े का व्यापार कैसे करें?
Ans. ऑनलाइन कपड़े का व्यापार शुरू करने के लिए आपको ईकामर्स साइट के साथ जुड़ना होगा जैसे की Amazon, Myntra, Flipkart से संपर्क कर सकते हैं और उनके माध्यम से अपने कपडे बेच सकते हैं।
Q2. अपनी खुद की कपड़े की दुकान कैसे खोलें?
Ans. भारत में अपना कपड़े की दुकान को खोलने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जैसे की : अपनी पूँजी इकट्ठा करें, अपना जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवा ले, कपड़े की दुकान का स्थान सोच समझ कर चुनें, अपने कपड़े की दुकान को छोटे सिरे से शुरू करें, अपने प्रतिद्वेंदियों से सीखें इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपनी कपड़े की दुकान खोल सकते है
Q3. भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं?
Ans. हम आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी जगह है जहां से आप बहुत कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं जैसे कि लुधियाना पंजाब (Punjab), दिल्ली का चांदनी चौक, सूरत का सहारा दरवाजा जहा आपको कपडे सस्ते में मिल जायेगे
Q4. कपड़े का बिजनेस कितने प्रकार किया जा सकता है?
Ans. कपड़े का बिजनेस आप ३ प्रकार से कर सकते है फैक्ट्री, होलसेल व रिटेल।
Q5. क्या भारत में रेडीमेड कपड़े की दुकान एक अच्छा व्यवसाय है?
Ans. जी हाँ भारत में रेडीमेड कपड़े की दुकान एक अच्छा व्यवसाय में से एक माना जाता है इसमें मुनाफा 50% से भी ज्यादा हो सकता है
Conclusion –
दोस्तों आज हमने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें | Readymade Garments Business Plan in Hindi के बारे में डिटेल्स में जाना। यह बिजनेस की गिनती उनमें आती है जिसमें काफी कम चांस होता है की फेल हो। सिर्फ इसमें मुख्य फोकस आपका यह होना चाहिए की आप जहां अपना बिज़नेस खोल रहे हों वहां कॉम्पिटिशन का माहौल जरूर जांच लें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको Kapde Ki Dukan Kaise Khole इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी , यदि अब भी आपको हमसे Kapde Ka Business Kaise Suru Kare In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े :
- कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?
- लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
- पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Related Posts

पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Ball Pen Making Business Ideas In Hindi

- Web Stories
- Personal Finance
- Private Policy
25 Clothing Business Ideas (Hindi) – कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें

क्या आप वाकई जानते है की Garment Business में कितना Profit है| ज्यादातर व्यक्तियों ने इस बात पर कभी सोचा नहीं होगा की उद्योग, विशेषकर रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया है। कपड़ों की थोक आपूर्ति उद्योग के सभी क्षेत्रों में दुनिया भर में बढ़ रही है, चाहे वह पुरुषों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े, बच्चों के पहनने या शिशु वस्त्र ही क्यों न हो। एशिया में विकासशील देश अपने वस्त्र उद्योग के विस्तार के लिए अपने बहुत कम लागत वाले उत्पादन के कारण आगे बढ़ रहे हैं। चीन के अलावा, भारत, बांग्लादेश, कंबोडिया और वियतनाम भी बराबर से लाभ उठा रहे हैं। यहाँ विभिन्न तरह के गारमेंट्स बिज़नेस आइडियाज बताये गए हैं। आप किसी भी तरह के गारमेंट्स व्यवसाय को चुन सकते हैं और सफल बना सकते हैं। ये कुछ इस तरह का व्यवसाय है जिसकी मांग बाजार में हमेशा रहती है। मंदी के दौर में भी लोग वस्त्र खरीदना बंद नहीं करते हैं। इस कार्य को व्यवसाय के रूप में चुनना एक सही निर्णय हो सकता है।
कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के 25 आइडियाज – Starting a Garment Business
Laundry and dry cleaning business (लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग व्यवसाय).
- क्या आप एक ऐसे व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जो आगे जाकर बहुत बड़ा बन सके तो लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग को आप व्यवसाय के तौर पर ले सकते हैं। इस तरह की सर्विसेस की जरुरत सबको पडती है। दुनिया भर में किसी भी स्थान से, आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
- आप एक भव्य स्टोर खोल सकते हैं या घर के स्थान से एक डिलीवरी सेवा के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक प्रतिष्ठित ब्रांड के फ्रेंचाइजी के साथ शुरू कर सकते हैं।
- इस व्यवसाय की सबसे खास बात यह हैं कि इसका मार्केट साइज़ बड़ा हैं, इस कारण कई Online Startup भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं और अपनी Website या App बनाकर ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा Laundry और Dry Cleanng Business को आगे बढ़ा रहे हैं|
- शुरुआत में आप छोटे स्तर से और कम पूँजी निवेश से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे आप बढ़ा सकते हैं। इस व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपकी सर्विस क्वालिटी क्या हैं और आप कितनी जल्दी सर्विस देते हैं| यदि आप इस व्यवसाय को चुनते हैं तो आपको इसका पर्याप्त ज्ञान, उचित योजना, पूंजी निवेश और सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी।
Uniform Making Business (यूनिफॉर्म मेकिंग)
यूनिफार्म बनाना भी आप अपने व्यवसाय में शामिल कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है। घर बैठकर यूनिफ़ॉर्म बनाकर व्यवसाय करना धन कमाने का एक अच्छा अवसर है I प्रत्येक संगठन, विद्यालय और भी स्थानों पर यूनिफार्म की आवश्यकता होती है। इस तरह के संगठनों से टाई-अप करके इनके लिए यूनिफार्म बना सकते हैं।
T-Shirt Printing Business ( टी शर्ट प्रिंटिंग )
- टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय आज के समय में बहुत पैसा कमा रहा है, और बाजार में इसकी मांग भी है। टी-शर्ट डिजाइन और आकर्षक वाक्यांश ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।
- टी-शर्ट को मुद्रित करने के कई तरीके हैं। उद्यमियों को प्रिंट विधि में निवेश करने से पहले बाज़ार की जांच करना जरुरी है I
- स्क्रीन प्रिंटिंग की प्रक्रिया काफी लम्बी है। हीट ट्रांसफर – इंक-जेट मेथड को सीखने के लिए कम प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
- टी शर्ट प्रिंटिंग कार्यों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है। इसे एक कमरे में भी स्थापित किया जा सकता है। इस कार्य को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा, मशीन इत्यादि खरीदना होगा और व्यवसाय को प्रमोट भी करना होगा।
Costume on Rent (किराये पर वस्त्र)
- वस्त्रों को किराये पर देकर भी आप अपने व्यवसाय को सफल बना सकते हैं। इस कार्य को छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आप कम समय देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- कुछ ऐसे ड्रेसेस की जरुरत होती है जिसको लोग हमेशा के लिए खरीदना पसंद नहीं करते हैं इसीलिए लोग किराये पर ड्रेस लेते हैं। यदि आप कपड़ों का व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये व्यवसाय भी उत्तम रहेगा और कम लागत भी आएगी।
- ऐसे परिधानों की आवश्यकता प्रायः स्कूलों, कॉलेजों, थिएटर समूहों, नृत्य समूह जैसे कई संगठनो को होती है। स्कूल फंक्शन में काम आने वाले कॉस्ट्यूम जैसे जानवरों की वेशभूषा, विभिन्न संस्कृतियों के परिधान, कार्टून की वेशभूषा आदि को लोग किराये पर लेना पसंद करते हैं।
Embroidery Unit (कढ़ाई इकाई)
वस्त्रों पर कढ़ाई हमेशा से ही लोगों को प्रिय है। प्रायः देखा गया है कि स्त्रियां इस तरह के कार्य एक जुट होकर घर रह कर करती हैं और मार्केट में इसकी सप्लाई करती हैं।
कढ़ाई का प्रचलन सबसे अधिक स्त्रियों के कपड़ों पर दिखाई देता है। जैसे – विवाह आदि समारोह, सांस्कृतिक त्योहारों में पहने जाने वाले कपड़ों पर कढ़ाई होती ही है। सलवार कमीज पर कढ़ाई देखने को मिलती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यदि एम्ब्रायडरी यूनिट को स्थापित किया जाये तो यह अवश्य ही सफल व्यवसाय बन सकता है। कम पूँजी लगाकर भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
Boutique Store or Fabric Shop (कपड़े की दुकान)
कपड़े की दुकान सबसे लाभदायक खुदरा परिधान व्यापार विचारों में से एक है। B 2 B और B 2 C के लिए हमेशा मांग रहती है। छोटी सी दुकान खोल कर भी आप व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। विभिन्न तरह के फैब्रिक की मांग बाजार में होती ही रहती है। इस तरह का व्यवसाय बाजार में कभी भी कम नहीं होता है।
इसके आलावा आप अपना बुटीक स्टोर खोल सकते हैं जहाँ पर आप खुद कपड़े डिजाईन करके बेच सकते हैं| हमने हैप्पीहिंदी.कॉम बुटीक बिज़नेस शुरू करने से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में दे रखी हैं –
- अपना बुटीक कैसे शुरू करें
Belt Buckles Business ( बेल्ट बकल्स व्यवसाय )
बेल्ट बकल बनाने वाले व्यवसाय को घर के स्थान से और अंशकालिक या पूर्णकालिक आधार के रूप में शुरू किया जा सकता है। कई स्पोर्ट्स टीम, बिजनेस हाउस और अन्य व्यवसाय अक्सर टी- शर्ट, टोपियां आदि जैसे अन्य परिधान वस्तुओं के साथ अपनी स्वयं के अनुकूलित बेल्ट बकल्स तैयार करवाते हैं।
बेल्ट बकल्स को फैशन और जीवन शैली का सामान भी माना जाता है। यह विचार वास्तव में अंतहीन हैं। इस क्षेत्र में व्यवसाय करना भी एक उत्तम विचार है। जिस किसी भी व्यक्ति में यह कार्य करने का पैशन है वह व्यक्ति बखूबी इस कार्य को कर सकता है और सफल बना सकता है।
Alteration Business (वस्त्र संसोधन व्यवसाय)
आजकल बढ़ते फैशन ट्रेंड के अनुसार अलग अलग तरह के कपड़ों और अन्य वस्तुओं में बदलाव करके उन्हें मार्केट में ऊँचे दामों में बेचा जा सकता हैं| इस तरह के व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर होती हैं कि आपकी क्रिएटिव स्किल्स किस तरह की हैं और आप किस प्रकार यूनिक कपड़े बदलाव करते हैं| इस बिज़नस से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं:
Apparel Alteration Business
Designer Saree Business (डिजाइनर साड़ी व्यवसाय)
- साड़ी एक एथनिक परिधान के रूप में जाना जाता है। सारी एक ऐसा परिधान है जो एवरग्रीन है। घर पर डिजाइनर साड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। कई धागे, कपड़े और सजावटी वस्तुओं का उपयोग करके सादा साड़ी से एक डिजाइनर साड़ी बना सकते हैं।
- साड़ी डिज़ाइन करने के लिए मार्केट में उपलब्ध सामान से मिरर वर्क, लेस वर्क, गोटा वर्क, कमल कसीदा वर्क और कई तरह की एम्ब्रायडरी कर सकते हैं। जिससे साड़ी को एक नया लुक मिलेगा और ग्राहक पसंद भी करेंगे या ग्राहकों की पसंद के अनुसार भी आप सारी डिज़ाइन कर सकते हैं।
- आप अगर चाहे तो टीवी सीरियल के करैक्टर की साड़ी या सेलिब्रिटीज की साड़ी भी देख कर डिज़ाइन कर सकते, प्रायः ऐसा देखा गया है कि स्त्रियां सेलिब्रिटीज की साड़ी पसंद करती हैं और डिमांड भी करती हैं। साड़ी डिज़ाइन करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Crochet Business (क्रोशिए की बुनाई)
- जिन लोगों की क्रोशिए की बुनाई में रूचि है उन लोगों के लिए इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक अच्छा अवसर है। जिन लोगों का इस तरह के कार्य करने का शौक है वे लोग इस कार्य को एक व्यवसाय का रूप दे सकते हैं।
- क्रोशिए की बुनाई के द्वारा आप टेबल कवर, टीवी कवर, फ्रिज कवर, जैकेट्स, पर्स, फ्रॉक, टॉप, प्लेट कवर, सूट इत्यादि बना सकते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट्स की मांग मार्केट में होती रहती है|
- इस तरह के कार्य को हेंडीक्राफ्ट मार्केट में बहुत तवज्जो दिया जाता है। विदेश के लोग इस तरह के प्रोडक्ट्स बहुत पसंद करते हैं और इसका एक्सपोर्ट भी किया जा सकता हैं। दिल्ली की प्रसिद्द मार्केट “दिल्ली हाट” में इस तरह के प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जाता है।
Designer Clothing for Children (बच्चों के लिए डिजाइनर वस्त्र)
यदि किसी व्यक्ति का creative mind है और सिलने की कला आता है तो कोई भी व्यक्ति बच्चों के डिजाइनर कपड़ों के व्यवसाय को छोटे पैमाने पर सफल बना सकता है। आप अपना ब्रांड स्थापित कर सकते हैं या आप अन्य ब्रांडों के लिए परिधान का उत्पादन कर सकते हैं। मार्केट में बच्चों के डिज़ाइनर कपड़ों की मांग बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में भी आप पैसा कमा सकते हैं।
Tailoring Services ( सिलाई सेवा )
सिलाई सेवा व्यवसाय दुनिया भर में सबसे अधिक लाभदायक परिधान व्यवसाय विचारों में से एक है। फैशन की बढ़ती मांग के साथ, टेलरिंग सेवा की मांग भी बढ़ रही है। उचित योजना और विपणन रणनीति के साथ, कोई भी व्यक्ति इस कारोबार को मध्यम पूंजी निवेश के साथ आरंभ कर सकता है। यह एक सबसे उत्तम गारमेंट व्यवसाय है।
Soft Toys Making Business (सॉफ्ट टॉयज बनाना)
यह व्यवसाय बहुत ही सरल व्यवसाय है। इसके अतिरिक्त, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। रोड साइड पर अक्सर सॉफ्ट टॉयज बेचते हुए लोगों को आप देख सकते हैं। सॉफ्ट टॉयज के व्यवसाय को स्थापित करने के लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण लेने के पश्चात आप इस व्यवसाय को कर सकते हैं।
Silk Screen Printing ( सिल्क स्क्रीन प्रिंटिंग )
कुछ सरल मशीनों और उपकरणों के साथ, कोई भी व्यक्ति सिल्क स्क्रीन सेवा व्यवसाय को घर पर स्थापित कर सकता है। आजकल सिल्क स्क्रीन सेवा की भारी मांग है। इसके अतिरिक्त, आप किसी भी प्रकार के उत्पाद पर इस तरह की प्रिंटिंग सेवा कर सकते हैं।
Safety Clothes Service ( सुरक्षा वस्त्र सेवा )
विभिन्न उद्योगों और निर्माण के क्षेत्र में सुरक्षा वस्त्र एक आवश्यक वस्तु है। आप चाहे तो घर पर ही इस व्यवसाय को स्थापित कर सकते हैं। कुछ ऐसे वस्त्र होते हैं जिनका कार्य के दौरान पहनना जरुरी होता है। जैसे – गम बूट्स, ग्लव्स, जैकेट्स, कैप इत्यादि। इस तरह के कपड़ों का आर्डर आप घर बैठे ले सकते हैं और बड़े स्तर पर सप्लाई कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी आप धन कमा सकते हैं।
Organic Clothes ( ऑर्गेनिक वस्त्र)
इस तरह के वस्त्र जैविक कृषि मानकों के अनुपालन में विकसित या उगने वाली सामग्री से बना परिधान या कपड़े हैं। आम तौर पर, जैविक कपड़ों को लक्जरी आइटम के रूप में माना जाता है I उचित आपूर्ति होने पर कच्चे माल से घर पर आधारित यह व्यवसाय भी शुरू हो सकता है। आज के समय में इस तरह के वस्त्रों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं| इस तरह के कपड़े कपास, जूट, रेशम या ऊन से बने हो सकते हैं।
Online Clothe Shop ( ऑनलाइन वस्त्र दुकान)
ऑनलाइन कपड़ों की दुकान अब विश्व स्तर पर सबसे अधिक प्रचलित होती जा रही है और सफल व्यवसाय भी है। लोग ऑनलाइन बाज़ार से वस्त्र आदि खरीदने में अधिक रुचि रखते हैं। आपूर्ति प्रबंधन (सप्लाई मैनेजमेंट) के बारे में उचित तकनीकी कौशल और ज्ञान होने से इस व्यवसाय को कम पूंजी निवेश करके भी शुरू किया जा सकता है।
Maternity Clothes Business (मातृत्व वस्त्र व्यवसाय) –
मातृत्व वस्त्रों का व्यवसाय करना भी एक उत्तम विचार है। जिसे आप अपने घर के स्थान से भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप में योग्यता है तो आप इस तरह के वस्त्र डिज़ाइन कर सकते हैं और इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने पर विचार कर सकते हैं।
Leather Garment Service ( चमड़ा परिधान सेवा )
जिन व्यक्ति को चमड़े के परिधान बनाने में रूचि है वे इस तरह के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। चमड़े से बने वस्त्रों को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस व्यवसाय के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है। परिधान उद्योग में, चमड़े के वस्त्रों को लक्जरी उत्पादों के रूप में माना जाता है। सही विपणन रणनीति के साथ आप इस उद्यम को स्थापित कर सकते हैं। इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए कुछ क़ानूनी औपचारिकता भी जरुरी है।
Jeans Manufacturing Business (जींस निर्माण कार्य)
जींस या डेनिम मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए पर्याप्त ज्ञान की आवश्यकता होना जरुरी है। ये जानना जरुरी है की लोगों का किस तरह के डेनिम में रुझान है वास्तव में वे किस तरह के ट्रेंड के जींस पसंद करते हैं। डेनिम का चलन एक ऐसा फैशन है, जो हमेशा चलता है।
जीन्स एक ऐसा परिधान है जो आजकल के पुरुषों और महिलाओं के बीच आकस्मिक या अनौपचारिक पोशाक के रूप में बहुत लोकप्रिय है। यदि आप जींस का व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये आपका एक सफल व्यवसाय बन सकता है।
Image Consultancy (छवि परामर्श)
- इमेज कंसल्टेंट्स व्यवसाय ग्राहकों को सौंदर्य, कपड़ों की फिटनेस, रंग की मूल बातें और आत्मविश्वास बढ़ाने के निर्देशों के बारे में सलाह देने के लिए उपयुक्त है, प्रोफेशनल अक्सर इस तरह का परामर्श लेते हैं और अपने कार्य की शैली को आकर्षक बनाते हैं।
- जो व्यक्ति दूसरों की मदद करने में पैशन और रुचि रखते हैं, इस व्यवसाय को अपने गृह स्थान से अंशकालिक रूप में आरंभ कर सकते हैं। इमेज कंसल्टेंट्स निश्चित रूप से शुरू करने के लिए एक आत्म-पुरस्कृत और रोमांचक कैरियर है। करंट ट्रेंड के लिए आपको शैली, फैशन, और ज्ञान की आंतरिक भावना की आवश्यकता होगी।
- इमेज कंसल्टेंट्स ऐसी सलाह प्रदान कर सकते हैं जो लोगों की उनके जॉब में मदद कर सकती है, पदोन्नति कर सकती है और आत्मविश्वास बढ़ा सकती है।
Hand Printed Garment Business ( हाथ मुद्रित वस्त्र व्यवसाय )
हैंड प्रिंटेड परिधान की विश्व स्तर पर बहुत मांग है। लोगों को हैंड प्रिंटेड वस्त्र बहुत पसंद आते हैं। इस तरह की कला में अगर किसी की रूचि है तो घर पर ही कम पूँजी लगाकर व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आप यह कार्य ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस तरह के परिधान को हस्तशिल्प बाजार में भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
Wholesale Garment Business ( थोक वस्त्र व्यवसाय)
अधिकांश परिधान रिटेलर एक थोक व्यापारी से खरीदते हैं। थोक व्यवसायी मैन्युफैक्चरिंग फर्म से थोक में सामान खरीदते हैं और रिटेलर को बेचते हैं। इस क्षेत्र में भी व्यवसाय करना एक अच्छा विकल्प रहेगा। इस व्यवसाय को करने के लिए आप निर्माण कंपनी से बात कर सकते हैं।
Woolen Clothes Business (ऊनी वस्त्र व्यवसाय)
विश्व स्तर पर फैशनेबल ऊनी कपड़ों की बहुत मांग है। इस व्यवसाय को करने के लिए आप मार्केट में उपलब्ध टेक्निकल मशीन्स खरीद सकते हैं और व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी।
Custom Button Making ( कस्टम बटन बनाना )
कस्टम बटन बनाने का व्यवसाय कम स्टार्टअप पूंजी निवेश करके घर पर रह कर भी संचालित किया जा सकता है। क्राफ्टी दिमाग वाले लोग इस व्यवसाय को अंशकालिक रूप में भी आरंभ कर सकते हैं। वस्त्रों को सजाने के लिए कस्टम बटन की भारी मांग है। विभिन्न तरह के बटन्स को लगा कर वस्त्रों को सुन्दर बनाया जा सकता है।
Posted by Abhishek
29 comments, cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Me karna chahita hu
Mujhe fresh met fish polurty ka retail shop start karna hai
- Pingback: वस्त्र संसोधन व्यवसाय कैसे करें - Start Clothing & Sewing Service Business
- Pingback: बूटीक व्यवसाय कैसे शुरू करें - How to Open a Clothing Boutique (Hindi Plan)
- Pingback: 60 Low Investment Business Ideas (Hindi) - कम पूँजी में व्यवसाय (लघु उद्योग)
MUJE LON LENA HAI BUSINESESS K LIYE
muje loan lena hai busniess k liye to kise milega
Interesting article, great job 👍🏻
Mera ak chota business hai me use bra karna chahata hu me chahata hu ki mujhe pradhan mantri mudra yojna loan mil jaye plz help me mujhme kabilyat hai pr investment ki kami hai
Mera ak chota business hai me apni bussness ko big level pr karna chahata hu to mujhe pardhana mantri mudra yojna loan chahiye help chahiye plz
Retail business cloth
I am doing bussiness home
I want to start the business of clothes in Garments..
I want to start the business of clothes cloth in Garments…
garments manufacturer
Mai karna chahta hu
Sir Mai pavour block(cement bricks) ka manufacturing ka kam karna cahta hu isme kitna lagat lagta hai aur kaisa bachat hai?
Nice post sir
Hi, I am janwi jha plz aap log apni kuch rai dijiye mai Bihar k ek chote se gaun mai readymate ka business karna chahti hu kya shi rahega ye business
I am a manufacturer of all types garments and handkerchief very affordable price.
Mjhe rent pr costumes dene ki shop kholni hai mjhe loan kaise milega
check this – https://happyhindi.com/pradhanmantri-mudra-loan-yojna-hindi/ https://happyhindi.com/personal-loan-hindi/
Respected sir, Good morning! I want to draw your attention towards my goal to start garments business such as stitched clothes e.g. Shirts, T-shirt and Jeans in my location in Siwan, Bihar so, pleass you give me advice a and right path to make successful business and do contact from which states to purchase above-mentioned products for my business. Thanks!
Mujey jeans shirt aur pant ka bussiness karna hai
B suru Karna h
Hii sir gm Mujha girls ka garments ka kaam karna ha
I am intersted
forgot password
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें

- Business Ideas
- Business Guide
- Tips & Tricks
- हिंदी मे सीखे
भारत में गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें | Garment Business Idea in Hindi
परिधान उद्योग(गारमेंट इंडस्ट्री या गारमेंट बिज़नेस) ना केवल आधुनिक है, बल्कि हमेशा से ही लाभदायक रही है। हमने नीचे इस लेख में बताया है कि आप अपना खुद का गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं!
परिधान उद्योग देश में सबसे आकर्षक उद्योग में से एक बन गया है। भोजन के बाद वस्त्र और पहनने योग्य वस्तुएँ अस्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जहाँ हम और आप बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं।
कपड़ों के क्षेत्र में बड़े और छोटे दोनों बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए, स्टाइल और ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं।
यदि आप भारत में गारमेंट बिज़नेस स्थापित करने के बारे में जानकारी की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। देश में एक छोटा कपड़ा बिज़नेस शुरू करने के लिए एक सफल योजना कैसे बनाई जाए, इस पर हम चर्चा करेंगे और आपका मार्गदर्शन करेंगे।
भारत में गारमेंट बिज़नेस शुरू करने से पहले करने योग्य बातें
1. रिसर्च करें.
रेडी-टू-वियर गारमेंट इंडस्ट्री बहुत बड़ी और फैली हुयी है। कपड़ों का उत्पादन भी एक चुनौतीपूर्ण प्रयास है।
सबसे पहले, आपको गारमेंट इंडस्ट्री को बड़े रूप में देखना चाहिए। संपूर्ण गारमेंट सप्लाई श्रृंखला को ध्यान में रखें।
2. उपलब्ध सभी अवसरों के बारे में सोचें
बाहर निकलने से पहले गारमेंट निर्माण उद्योग की क्षमता का आंकलन बहुत महत्वपूर्ण है। आप शून्य से शुरू कर सकते हैं और एक पूरी तरह से नई उत्पाद लाइन बना सकते हैं।
आप वैश्विक बाजार में भी प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि कपड़े विशेष रूप से दक्षिण एशिया, अमेरिका, यूरोप के ग्राहकों और हाई-स्ट्रीट व्यापारियों से प्राप्त किए जाते हैं। नतीजतन, आपके पास अपना खुद का एक्सपोर्ट गारमेंट निर्माण इंडस्ट्री स्थापित करने की संभावना है।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए बेस्ट है Lio App
टेक्सटाइल केटेगरी की सभी रेडीमेड टेम्पलेट्स टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए ही बनाई गई है। डिलीवरी चालान से लेकर, बिल, आदि सभी चीज़ें आप अब आसानी से बना सकते हैं।
वो भी फ्री में
3. गारमेंट बिज़नेस के लिए एक मॉडल चुनें
एक बिज़नेसमेन के रूप में आप गारमेंट बिज़नेस मॉडल की एक श्रृंखला से चुन सकते हैं। पहले एक बिजनेस मॉडल स्थापित करना और उसके बाद अपनी रणनीति तैयार करना बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है।
निम्नलिखित कई बिज़नेस मॉडल हैं जिनसे आप निर्णय ले सकते हैं:
कपड़ा निर्माण
यदि आप एक कपड़ा निर्माण यूनिट चलाना चाहते हैं, तो आपको बहुत अधिक धन और एक अच्छी और बड़ी जगह की आवश्यकता होगी।

इसमें उत्पादन के विभिन्न चरण भी शामिल हैं, जैसे बुनाई, वीविंग और डाईंग। इन सभी प्रक्रियाओं के लिए बड़ी मात्रा में नकदी, मजबूत और बड़ी जगह और एक कुशल टीम की आवश्यकता होती है।
गारमेंट डिजाइनिंग और मेकिंग
कपड़े के उत्पादन के बाद, दूसरी प्रक्रिया इसे विभिन्न स्टाइल और पैटर्न में डिजाइन और सिलना है।

यह चरण फैशन डिजाइनरों और गारमेंट निर्माताओं की मांग को बढ़ाता है।
कपड़ा व्यापार
अंतिम स्वरुप देने के लिए, सभी गारमेंट निर्माताओं को विभिन्न प्रकार के कपड़ों की आवश्यकता होती है। कपड़ों का कारोबार करने वाली कंपनी शुरू करना आपके लिए एक विकल्प हो सकता है।

फिर भी, कपड़ा निर्माताओं और उद्योग के अन्य अंगों के लोगों के साथ ठोस संबंध स्थापित करने की आवश्यकता होगी। आपको पर्याप्त नकदी की भी आवश्यकता होगी क्योंकि कच्चा माल क्रेडिट पर प्रदान किया जाता है, और भुगतान एक बार ऑर्डर भेज दिए जाने के बाद किया जाता है।
10 भाषाओं में उपलब्ध
Lio App में आप अपनी भाषा में अपने टेक्सटाइल बिज़नेस के डाटा को रिकॉर्ड कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भाषाएं है।
फुटकर दुकान.
गारमेंट एक रिटेल दुकान में जनता के लिए रखा और मार्केट किया जाता है। आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, या आप अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट का उपयोग करके गारमेंट्स को बेच सकते हैं। यदि आप इस बिज़नेस मॉडल को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको पहले यह तय करना होगा कि ऑनलाइन या ट्रेडिशनल रिटेल स्टोर खोलना है या नहीं ।

विशेष रूप से, आप दो विकल्पों में से चुन सकते हैं, अर्थात, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस बिज़नेस में आगे बढ़ सकते हैं।
Must Read How to start garment business in India? How to start an online Clothing Business? Textile Business Ideas
4. उन उत्पादों पर निर्णय लें जिनका आप उत्पादन करना चाहते हैं
एक फैशन लाइन में विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल होते हैं। अपने बिज़नेस के लिए कुछ केटेगरी चुनें. चुनते समय सबसे नए ट्रेंड्स, सबसे लोकप्रिय और बिकने वाली वस्तुएं, बेसिक गारमेंट्स और मुख्य उत्पादों पर कुछ अध्ययन करें।
इस बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट डिजाइन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप दूसरों के लिए वस्त्र बना रहे होंगे। लेकिन दूसरी ओर, यदि आप उत्पादन सुविधाओं के साथ अपना खुद का ब्रांड और फैशन हाउस स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको पहले प्रोडक्ट डिजाइन पर ध्यान देना चाहिए।
5. एक स्थान चुनें
यदि आपके पास निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो आप अपना कारखाना शुरू नहीं कर पाएंगे। गारमेंट निर्माण बिज़नेस का अगला चरण स्थान चुनना होगा। अगर आप रिटेल दुकान शुरू करने का सोच रहें हैं तो ध्यान रखें किसी कपड़ा बाजार में अपनी दुकान शुरू करें।
यह ज़रूरी होगा कि आपका कारखाना औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) में स्थित हो। इससे आपको रोज़ की सप्लाई प्राप्त करने के मामले में कई अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलती है।

औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) में, आप कर्मचारियों और सिलाई करने वाले लोगों को आसानी से पा सकते हैं।
भारत के लोकप्रिय गारमेंट निर्माण केंद्रों में तिरुपुर, लुधियाना, नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, बैंगलोर और कोलकाता शामिल हैं।
6. मासिक उत्पादन का अनुमान लगाएं
इन सब के बाद अब यह पता लगाने का समय है कि आप रोज़ कितना उत्पादन करेंगे। आपको बहुत सारी मशीनरी खरीदने, बहुत से लोगों को काम पर रखने, एक उत्पादन यूनिट, डिपार्टमेंट का निर्माण करने और इस उत्पादन आवश्यकता के आधार पर अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी।
Lio App में आपका डाटा है हर पल सुरक्षित
रोज़ के बैकअप और क्लाउड स्टोरेज की वजह से आपका पूरा डाटा हर पल सुरक्षित रहता है, चाहे आपका फ़ोन खो जाए लेकिन डाटा कहीं नहीं जाएगा।
7. आवश्यक जनशक्ति, मशीनों और सामग्री का एक अनुमान तैयार करें.
एक पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें जिसमें आवश्यक लोगों की संख्या, आवश्यक मशीनों की तरह और उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक सप्लाई की सूची शामिल हो।

लगने वाली वस्तुओं और प्रकार के सामानों के निर्माण के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के उपकरणों का अध्ययन करना आवश्यक मशीनों की प्लानिंग प्रक्रिया का हिस्सा है। फिर मासिक उत्पादन मात्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवश्यक सिलाई मशीनों, गैर-सिलाई मशीनों और उपकरणों की संख्या की गणना करें।

संसाधनों(रिसोर्सेज) की आवश्यकता का अनुमान लगाने में आवश्यक राशि के साथ कच्चे माल की एक सूची तैयार करना शामिल होगा। फिर पता करें कि आपको कितने कर्मचारियों, प्रशासनिक कर्मचारियों, प्रबंधकों और विभाग प्रमुखों की आवश्यकता होगी।
8. एक निवेश योजना तैयार करें
एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें जिसमें जगह, लेबर, मशीनरी और सामान के खर्च शामिल हों। अपनी परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद फ़ैक्टरी सेट-अप के खर्चों की गणना करें।

यह फाइनेंसियल रिपोर्ट टूल्स और मशीनों की लागत, सिर्फ एक बार के उत्पादन के लिए कच्चा माल, तीन महीने के लिए कर्मचारियों का वेतन, पूर्व-संचालन लागत, काम के लिए लगने वाली लागत(इम्प्लीमेंटेशन कॉस्ट), बिजली, प्रिंट और कार्यालय की सप्लाई, मार्केटिंग और प्रचार खर्च जैसे ओवरहेड्स(खर्च) भी प्रदान करेगी।
9. स्टार्ट-अप पूंजी का एक स्रोत निर्धारित करें
एक बार जब आप फाइनेंसियल रिपोर्ट बना लेते हैं, तो आपको इस बात की बेहतर समझ होगी कि गारमेंट बिज़नेस को शुरू करने और मैनेज करने के लिए आपको कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी।
आवश्यक धन को दो समूहों में बाँट लें: प्रारंभिक पूंजी निवेश और ऑपरेशनल लागत। इस विभाजन के अनुसार फंड्स को बेहतर तरीके से बांटे।
आप किसी बैंक से सरकार द्वारा समर्थित स्टार्ट-अप लोन के लिए आवेदन करके भी फंड जुटा सकते हैं। एक अन्य विकल्प किसी ऐसे व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप करना है जो आपकी कंपनी में निवेश करने में रुचि रखता है।
यह भी ज़रूर पढ़ें भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी / Textile Industry in India Textile Companies in India How to start a Textile Business in India?
10. एक ग्राहक बेस तैयार करें
गारमेंट निर्माण कंपनी के लिए आपके पास प्लान होने के बाद, आपको तुरंत ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर देना चाहिए। अपने सामान की मार्केटिंग करने के लिए संभावित ग्राहकों, व्यापारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ अच्छे संबंध बनाना शुरू करें।

यदि आप एक्सपोर्ट ऑर्डर लेना चाहते हैं तो गारमेंट्स खरीदने वाले एजेंटों और खरीदारों से संपर्क करें। जब भी संभव हो खरीदार-सप्लाईकर्ता की बैठकों में भाग लें।
एक बार जब आप इन दस चरणों को पूरा कर लेते हैं, तो यह आपके गारमेंट बिज़नेस को आधिकारिक रूप से शुरू करने का समय है। नीचे हमने बताया है कि आप एक बेहतरीन गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं।
डाटा बनाएं, शेयर करें या अपनों को शीट में जोड़ें आसानी से
अपनी टीम/स्टाफ के साथ डाटा शीट को आसानी से शेयर करो WhatsApp, SMS या Email के ज़रिए।डाउनलोड करें Lio ApP, वो भी फ्री में
गारमेंट बिज़नेस कैसे स्थापित करें, 1. अपना बिज़नेस पंजीकृत(रजिस्टर) करें.
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ अपना बिज़नेस पंजीकृत करें। पंजीकरण(रजिस्ट्रेशन) को अंतिम रूप देने में लगभग 1 से 7 दिन लग सकते हैं। पहला कदम बिज़नेस का नाम चुनना है, ध्यान रखें नाम सबसे अलग होने के साथ-साथ उच्चारण में आसान होना चाहिए।
आपकी पसंद का नाम उपलब्ध है या नहीं, यह जांचने के लिए आप एमसीए की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। अधिकांश गारमेंट बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के रूप में पंजीकृत(रजिस्टर्ड) हैं।
40 लाख रुपये से कम वार्षिक कमाई वाले छोटे बिज़नेस के मालिकों के लिए एलएलपी रजिस्ट्रेशन एक अच्छा विकल्प है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक बिज़नेस पंजीकरण गारमेंट कंपनी को मुद्रा ऋण और सीजीटीएमएसई सहित कई सरकारी एसएमई कार्यक्रमों के लिए अर्हता प्राप्त करेगा।
2. एक बैंक खाता बनाएँ
गारमेंट बिज़नेस के रजिस्टर होने के बाद एक अलग बैंक खाता खोला जाना चाहिए। अगर आप जानना चाहते है की बैंक में खाता कैसे खोलते है तो आप इसे ज़रूर पढ़े और अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले एक खाता ज़रूर खोल ले। बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के बाद, निगमित प्रमाण पत्र और पैन कार्ड की सप्लाई की जाएगी, जिसकी बैंक खाता खोलते समय आवश्यकता हो सकती है। भविष्य में बिजनेस लोन लेने के लिए अकाउंट काम आएगा।
3. ट्रेडमार्क रजिस्टर करें
किसी बिज़नेस के नाम, ब्रांड और लोगो के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसे केवल उन चीजों के लिए रजिस्टर किया जाना चाहिए जो सीधे ब्रांड से संबंधित हैं, जैसे कि ब्रांड का नाम।

आप एक अद्वितीय उत्पाद या बिज़नेस मॉडल के लिए पेटेंट भी दाखिल कर सकते हैं जिसे आपने बनाया या विकसित किया है। दिलचस्प बात यह है कि यदि आपका बिज़नेस एमएसएमई के तहत शामिल किया गया है, तो आप पेटेंट दर्ज करने पर 50% सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी ज़रूर पढ़ें भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस भारत में 8 सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट 12 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडियाज़ भारत में 10 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस
4. रेंटल एग्रीमेंट
यदि आपने एक इंडस्ट्रियल जगह किराए पर ली है तो बिज़नेस को संपत्ति के मालिकों के साथ एक पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा।

यदि यूनिट के नाम पर लीजिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाते हैं तो देयता प्रतिबंधित हो जाएगी। स्थानांतरित करना भी सुविधाजनक है।
5. जीएसटी के लिए पंजीकरण
इन्वेंट्री की योजना बनाने या इंस्टॉलेशन के लिए भुगतान करने से पहले बिज़नेस की ओर से GST पंजीकरण और GSTIN प्राप्त करना आवश्यक है।
GSTIN नंबर होने से आप अपने टैक्स बिल को कम करते हुए सभी GST इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं।
6. अन्य पंजीकरण
इसके अलावा, आप किसी भी अन्य गारमेंट बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं जो बिज़नेस चलाने से पहले आवश्यक हैं।
ऐसे अतिरिक्त पंजीकरण के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:
- पीएफ (यदि आपके पास 20 से अधिक कर्मचारी हैं)
- बिज़नेस लाइसेंस
- फायर लाइसेंस
- निवेश विकल्प
- सरकार से एनओसी
7. औद्योगिक मानकों के अनुसार जगह को अपग्रेड करें
संपत्ति किराए पर लेने पर जगह को अपग्रेड करें। आपको फर्श की व्यवस्था (एक मंजिल की फैक्ट्री या बहुमंजिला जगह) के आधार पर निर्माण के लिए सामाजिक अनुपालन पर विचार करना चाहिए।

विभिन्न विभागों, कार्यालयों और निर्माण के लिए एक प्लान तैयार करें। कार्यालय की जगह को सुसज्जित करें, जैसे बिजली के तार आदि बिछाना। आप एक सैंपल कमरा, सीएडी रूम, शोरूम और कॉन्फ्रेंस रूम तैयार कर सकते हैं।
8. खरीद उपकरण
एक वैध स्रोत से और अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार मशीनरी और उपकरण खरीदें। कुछ उपकरण सप्लाईकर्ताओं से कोटेशन ले लें। चुनने के लिए कई सिलाई मशीन प्रकार भी हैं।
9. कर्मचारियों की भर्ती और उनकी ट्रेनिंग
शुरू करने के लिए, अपना बिज़नेस चालू करने के लिए कर्मचारियों और प्रबंधकों की एक टीम को एक साथ रखें। आप श्रमिकों को काम पर रखने के लिए वर्कफोर्स प्रदान करने वाली एजेंसी की सेवाओं का उपयोग भी कर सकते हैं।

प्रत्येक यूनिट डिपार्टमेंट से आगे होनी चाहिए। उन लोगों को रोजगार दें जिन्होंने पहले कपड़ा निर्माण उद्योग में काम किया है। यदि ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण की आवश्यकता है, तो आवश्यक व्यवस्था करें।
10. उत्पादन शुरू करें
आप संभावित खरीदारों को प्रदर्शित करने के लिए आपके द्वारा बनाई जा रही स्टाइल के लिए गारमेंट्स के सैंपल तैयार करना शुरू कर सकते हैं। ग्राहक मिलने के बाद आपको थोक में ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे।

इन आदेशों को पूरा करने के लिए, आपको एक सामग्री आवश्यकता सूची और सभी कच्चे माल की सूचि बनानी होगी।
बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए प्लांट तैयार होने के बाद आपको निर्माण शुरू कर देना चाहिए। समय से पहले कुछ ऑर्डर देने से समय की बचत होती है और सुविधा के तैयार होते ही आप निर्माण शुरू कर सकते हैं।
यह भी ज़रूर पढ़ें चेन्नई में टॉप 10 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़ बिहार में 11 सबसे बेस्ट बिज़नेस केरल में 8 फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स तमिलनाडु में 15 सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस 12 बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं बिना बड़ी लागत के मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
Lio आपकी गारमेंट बिज़नेस मे कैसे मदद कर सकता है?
Lio एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप डाटा को बेहतर ढंग से रखने और सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित रिकॉर्ड करने, प्रस्तुत करने और हमेशा सेव करने के लिए किया जा सकता है। यह बिज़नेस को उनके खातों, कर्मचारी जानकारी, ग्राहक डाटा आदि को एक बेहतर ढंग से रिकॉर्ड और सुरक्षित करने देता है ।
यह बिज़नेस के लिए उपयोगी है, विशेष रूप से गारमेंट निर्माण जैसे स्तरित बिज़नेस के लिए क्योंकि यह विभिन्न रूपों के डाटा की विशाल मात्रा को संभालने के लिए एक प्रभावी समाधान प्रदान करता है। डाटा को जल्दी से देखने और हमेशा अपनी उँगलियों में रखने की क्षमता बिज़नेस को अधिक शिक्षित निर्णय लेने में मदद करती है।
यह उपयोगकर्ताओं को उपकरणों की एक श्रृंखला से डाटा वापस लेने में सक्षम बनाता है और कई अधिकृत उपयोगकर्ताओं को विभिन्न स्थानों से और विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कई तरीकों से एक ही जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है।
अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है? यहां बताया गया है कि आप Lio App से कैसे शुरुआत कर सकते हैं ।
Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

अक्सर पूछे जाने प्रश्न (FAQs)
एक शर्ट फैक्ट्री के लिए मुझे किस प्रकार की विभिन्न प्रकार की मशीनें चाहिए.
यदि आप कपड़ों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करना चाहते हैं तो अपने शर्ट व्यवसाय के लिए औद्योगिक सिलाई उपकरण खरीदें। कम शुरुआती निवेश के लिए सिंगल नीडल लॉक स्टिच मशीन, साथ ही बटन अटैचिंग और बटन होलिंग मशीन खरीदें।
क्या एक गैर-तकनीकी व्यक्ति कपड़ों का व्यवसाय स्थापित कर सकता है?
हाँ, आप निश्चित रूप से कर सकते हैं। कपड़ों का व्यवसाय स्थापित करने या चलाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ होने की आवश्यकता नहीं है। अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद, आप बस इसे करके सब कुछ हासिल कर लेंगे।
सही गारमेंट बिजनेस मॉडल कैसे चुनें?
तय करें कि आप किस प्रकार के व्यवसाय में सहज महसूस करते हैं। कई मॉडलों की विशेषताओं को समझें। अपनी शिक्षा को व्यापक बनाने के लिए किताबें या लेख पढ़ें। यदि संभव हो, तो अपने लिए सबसे अच्छा व्यवसाय निर्धारित करने के लिए एक SWOT विश्लेषण करें।
क्या भारत में गारमेंट व्यवसाय लाभदायक है?
भारत में गारमेंट व्यवसाय चलाना काफी लाभदायक है। इसे भारत में सबसे सफल उद्यमों में से एक माना जाता है, जिसका लाभ मार्जिन 25 से 60% के बीच है।
आप कपड़ों के लिए मूल्य कैसे निर्धारित करते हैं?
कीस्टोन मार्कअप तकनीक का उपयोग कपड़ों की कीमत निर्धारित करने के लिए किया जाता है। आप इस पद्धति का उपयोग करके बाद के स्तर पर उनके मूल्य निर्धारण को खोजने के लिए मूल्य को 2 (अक्सर 2.5 तक) से गुणा कर सकते हैं। कपड़ों के लागत मूल्य से शुरू करें, जिसमें आपके सभी उत्पादन खर्च शामिल हैं।
हम में से कई लोगों ने अपने पेशेवर जीवन में कभी न कभी एक व्यवसाय स्थापित करने की कल्पना की है। सच है, एक व्यवसाय आपको नियमित रोजगार की तुलना में अधिक आय और प्रतिष्ठा प्रदान कर सकता है। हालांकि, हर कोई व्यवसाय के लिए कट आउट नहीं है। इसके लिए बहुत धैर्य, विश्वास और दृढ़ता की आवश्यकता होती है।
प्रतिस्पर्धात्मक लाभ बनाए रखने के लिए आपको अपना माल बेचना चाहिए। कपड़े बेचने के लिए उत्पाद प्रचार और चतुर विज्ञापन की आवश्यकता होती है। मार्केटिंग को लेकर गंभीर होने का समय आ गया है। आपको अपने सामान की मार्केटिंग के लिए कई तरह के आउटलेट खोजने होंगे।
थोक विक्रेताओं के माध्यम से वस्तुओं को बेचना और पारंपरिक तरीके से अपना खुद का खुदरा स्थापित करना बहुत अच्छा है। हालाँकि, आप भविष्य में अपने व्यवसाय के विस्तार पर विचार कर सकते हैं।
भारत में ई-कॉमर्स उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है। ई-कॉमर्स साइट उन सभी के लिए उपलब्ध है जो अपनी चीजें ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। आप अपना सामान फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज, अमेज़न और कई अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर बेच सकते हैं।

About the author
Gaurav Jain
Being a copywriter, Gaurav Jain has spent 5 years of his professional life in commercial writing. He aspire to become one of the renowned copywriters around. Gaurav Jain lives in Bhilai, Chhattisgarh with his family. He believes in going with the flow of life as it's only your doings that makes you, nothing else can.
Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Kya India se kapde export bhi hote hai?
Hi Abhijit,
Han, India se kapde export hote hai. India main kapdo ka export ek bahut hi bada and promising business hai.
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi
घर से काम करने के लिए सुझाव ऐसे करे अपने बिज़नेस को शुरू, महिलाओं के लिए टॉप 5 बिज़नेस लोन योजनाएं, घरेलु उद्योग (gharelu udyog) कैसे शुरू करें और कौन सा करें.

IMAGES
VIDEO
COMMENTS
Preparing a financial plan for your business is important if you plan to pursue business finance options such as loans, according to Inc. Business finance companies look at the short-term viability as well as the long-term potential of a bu...
While it may be tempting to put off, creating a business plan is an essential part of starting your own business. Plans and proposals should be put in a clear format making it easy for potential investors to understand.
If you’re starting a new business, then you need an effective plan. Not only does this enable you to plan your company, but it also gives potential clients an insight into how your business works. A business plan is also vital if you want t...
FAQs About readymade garments business plan in hindi · 1. कपड़े का एक प्रकार ढूँढना · 2. प्रकार के अनुसार
रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए टिप्स ( Readymade Garments Business Tips in hindi) · कपड़ो का प्रकार :
1. व्यापार के बारे में जानें (Know about Readymade Garment Business) · 2. कपड़ों की श्रेणी चुनें · 3.
1. पोशाक किराए पर देने · 2. Dry Cleaning Service · 3. कपड़ों की बुनाई का व्यापार · 4. सुंदर वस्त्र
आप सदैव अपने बिजनेस को अच्छा एवं सुगमता पूर्वक चलाने के लिए अपने ग्राहकों से प्रेम
Garments Business आज भारत में तेजी से बढ़ता हुआ एक व्यापार है इसमें लाभ कमाने के अवसर
रेडीमेड गारमेंट्स अब ज़िंदगी का एक हिस्सा है। जिस तेज़ी से फैशन बदल रहा है
how to start a garment business online Readymade Garment business these days is too much into trends because of changing fashion every next
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garments Business Plan in Hindi · 2. बातचीत करने का तरीका · 3. कपड़ों
क्या आप वाकई जानते है की Garment Business में कितना Profit है| ज्यादातर व्यक्तियों ने इस
परिधान उद्योग(गारमेंट इंडस्ट्री या गारमेंट बिज़नेस) ना केवल आधुनिक है